*अपने घर का सपना हो रहा पूरापीएम आवास योजना में बने 417 मकान*
*दूसरे चरण के लिये हेल्प डेस्क जारी*
*नप पेटलावद कि बड़ी उपलब्धि*
शत-प्रतिशत लक्ष्य से सिर्फ दो कदम दूर
मनोज पुरोहित
पेटलावद।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर परिषद पेटलावद ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। शासन द्वारा स्वीकृत 419 आवासों में से 417 का निर्माण पूरा हो चुका है। अब केवल दो आवासों का काम शेष है। इस तरह परिषद ने 99.28 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है।
सीएमओ ने दी समझाइश, किया पौधारोपण
नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी स्वयं हितग्राहियों के पास पहुँचीं और अधूरे निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की समझाइश दी। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की भी शुरुआत की।
*दूसरे चरण के लिए बनी हेल्प डेस्क*
सीएमओ भण्डारी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण के लिए परिषद ने एक हेल्प डेस्क स्थापित की है। यहां हितग्राही अपनी समस्याओं और योजनाओं से जुड़ी जानकारी त्वरित रूप से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए परिषद ने सब इंजीनियर और एक कर्मचारी के नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर फोन करके जानकारी व शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।
*शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण*
निकाय ने आश्वासन दिया है कि हेल्प डेस्क के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को हर संभव सहायता दी जाएगी और समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों की भागीदारी
इस अवसर पर परिषद के कर्मचारी, हितग्राही और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर आवास योजना की सफलता और पौधारोपण अभियान का हिस्सा बने।
*शहरी आवास मेला होगा आयोजित*
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल से मिले निर्देशों के अनुसार “अंगीकार-2025 अभियान” अंतर्गत 17 सितम्बर को “प्रधानमंत्री आवास दिवस-शहरी” और 25 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक “प्रधानमंत्री आवास मेला-शहरी” आयोजित किया जाएगा। साथ ही, निकायों को हेल्प डेस्क बनाने और वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए हैं।