,,,, स्वदेशी वस्तुओं की दिलाई शपथ,,,,,,
थांदला,,,,समाजिक महासंघ एवं प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिला समिति झाबुआ द्वारा थांदला तहसील कि स्कूलों में जाकर स्वदेशी आंदोलन का प्रचार प्रसार किया और विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं ओर विदेशी वस्तुओं का अंतर समझाना कर स्वदेशी वस्तुओं को क्रय करने हेतु सरल भाषा में समझाइश दी गई और शपथ दिलाई गई। थांदला के निम्न विद्यालयों में संपर्क किया गया सर्व प्रथम
महर्षि दयानंद सरस्वती आश्रम,अणु पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल एवं ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल सूतरेटी तहसील थांदला मैं लगभग 3000 हजार विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाओ के उपयोग की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष ललित त्रिवेदी, उपाध्यक्ष पुरषोत्तम ताम्रकार, सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी कोषाध्यक्ष पी.डी.रायपुरिया, थांदला शाखा के अध्यक्ष जगमोहन सिंह राठौर, दीपक कुमार जानी, दयानंद आश्रम के भाई निरज भट्ट, आचार्य विश्वामित्र जी एवं इसमें महेश गरवाल और अनिल शास्त्री अन्य बहुत से साथी उपस्थित हुए एवं सभी ने इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन दिया। सभी साथियों का बहुत बहुत आभार किया