विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई में नई संगठनात्मक नियुक्तियाँ घोषित
राजेश डामर
थांदला (झाबुआ)। विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई थांदला में संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की गई। यह घोषणा परिषद के विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी, जिला सह मंत्री कैलाश अमलियार एवं तहसील अध्यक्ष शनिराज राठौर द्वारा की गई।
इस अवसर पर मनोज सोनी को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन ने विश्वास व्यक्त किया कि वे परिषद के उद्देश्यों — धर्म रक्षा, समाज जागरण एवं राष्ट्र निर्माण — को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएंगे।
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष ने कहा कि वे परिषद के कार्यकर्ताओं एवं समाज के सहयोग से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेंगे। उन्होंने युवाओं की सक्रिय भागीदारी को विशेष महत्व देने की बात कही।
घोषित पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
नगर उपाध्यक्ष : प्रियांशु पंचाल
नगर मंत्री : यश राठौर
नगर सह मंत्री : चिराग राठौर एवं मानव चनाल
बजरंग दल नगर संयोजक : राजवीर राठौर
बजरंग दल सह संयोजक : संजय कटारा
गो रक्षा प्रमुख : पिंटू प्रजापति
अखाड़ा प्रमुख : शिवराज डामोर
नियुक्तियों के उपरांत परिषद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सभी को शुभकामनाएँ दीं।