*दुर्गावाहिनी कि बालिकाओ ने जीतकर गोल्ड मेडल किया गौरवान्वित*
*मिल रही बधाई*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। रविवार 14 सितंबर को झाबुआ में खेलो इंडिया के तहत अस्मिता ग्रुप के द्वारा अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग 2025-26 का आयोजन किया गया । जिसमें क़ई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।
*दुर्गावाहिनी कि बालिकाओं को मिला गोल्ड मेडल*
उक्त प्रतियोगिता में दुर्गावाहिनी की बहनो ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता।
*जया भुरीया ने तलवारबाजी तो अवनी जोशी ने दण्ड प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*
झाबुआ में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शस्त्र प्रदर्शन में नगर ओर दुर्गावाहिनी की बालिका जया नरसिंह भूरिया ने तलवार में गोल्ड मेडल और अविका रितेश जोशी ने दंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ गोल्ड मेडल प्रथम स्थान पर प्राप्त किया ।
*मिल रही बधाई*
नगर कि होनहार बालिकाओं ने नगर का नाम रोशन किया हे। जिन्हें परिजनों नगरवासियों ओर दुर्गावाहिनी की सयोजिका शिल्पा पंकज वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।