सक्षम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

Breaking Ticker

सक्षम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

 सक्षम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण





राजेश डामर थांदला।

15 सितंबर 2025 को झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड में जनजातीय कार्य विभाग एवं मैजिक बस के संयुक्त प्रयास से सक्षम कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनशिक्षकों का एक दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।


प्रशिक्षण का आयोजन सहायक आयुक्त के निर्देशन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी के सहयोग से किया गया। इस दौरान सक्षम जिला परियोजना अधिकारी रवि प्रताप सिंह तोमर ने सक्षम कार्यक्रम के उद्देश्यों, घटकों और जीवन कौशल आधारित CAC/BAC प्रशिक्षण की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र बरडिया और खंड समन्वयक ज्योति भाभर उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर्ष-1 एवं वर्ष-2 के मॉड्यूल, 11 प्रमुख जीवन कौशलों और दोनों मॉड्यूलों के बीच अंतर पर गहन चर्चा की गई। साथ ही SQMF लिंक, “सक्षम वाल लोगो”, “मेरी सीख की दीवार”, समय सारणी अवलोकन, “मेरी सीख की कॉपी”, BMS एवं बाल कैबिनेट जैसे नवाचारात्मक बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया।

प्रतिभागियों को डैशबोर्ड एवं चैटबॉट रिपोर्टिंग के उपयोग की जानकारी दी गई और SQMF भरने की सही प्रक्रिया समझाई गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रबंधक पदमा जोशी और पूजा साहू सहित मास्टर ट्रेनर शैतान सिंह मुनिया, सुवाल बारिया और सीमा दसौंधी ने अपने अनुभव साझा कर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। साथ ही वर्ष-2 के सत्र का डेमो प्रस्तुत कर वास्तविक अभ्यास का अनुभव भी कराया।

यह प्रशिक्षण जनशिक्षकों की क्षमताओं को मजबूत करने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल साबित हुआ।



 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"