आजाद ब्लड डोनेशन कि टिंम हुई सम्मानित* *रक्तदान कर मानव सेवा करने वाले योद्धाओं ने बढ़ाया नगर का गोरव*

Breaking Ticker

आजाद ब्लड डोनेशन कि टिंम हुई सम्मानित* *रक्तदान कर मानव सेवा करने वाले योद्धाओं ने बढ़ाया नगर का गोरव*

 *आजाद ब्लड डोनेशन कि टिंम हुई सम्मानित*

*रक्तदान कर मानव सेवा करने वाले योद्धाओं ने बढ़ाया नगर का गोरव*



(मनोज पुरोहित)


पेटलावद। मध्यप्रदेश के नीमच में 3रा राष्ट्रीय थैलेसीमिया एवं सिकल सेल की 2 दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न, जिसने देश के सभी राज्यों से आए रक्तवीरो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


*नीमच में हुआ अयोजन*


उपरोक्त आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नीमच CRFP D.I.G डाक्टर श्री संदीप जी दत्त उपस्थित रहे।।जिसमें भारत के थैलेसीमिया एवं सिकल सेल पीड़ित बच्चों की 24×8 सेवा करने वाले योद्धाओं का सम्मान किया गया।


*आजाद ब्लड डोनेशन टिंम हुई सम्मानित*


उक्त आयोजन में झाबुआ जिले से पेटलावद क्षेत्र के प्रतिष्ठित 

आजाद ब्लड डोनेशन टीम पेटलावद के संचालक अनुज सिंह धानक को थैलेसीमिया एवं सिकल सेल योद्धा के रूप सम्मानित किया गया।


*मिल रही बधाई*


यह पेटलावद शहर के लिए गौरव की बात है। इनकी इस उपलब्धि समस्त नगरवासियों, मित्रों और परिजनों ने  बधाई  देते हुये शुभकामनाएं दी है।।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"