*गवली यादव समाज ने सीएम डॉ मोहन यादव का किया पारम्परिक स्वागत*
*व्यायामशाला अखाड़े हेतु भूमि आवंटन की रखी मांग*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।गवली यादव समाज पेटलावद द्वारा प्रथम नगर आगमन पर दिनांक 12 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया गया मुख्यमंत्री जी के स्वागत में गवली समाज का पारंपरिक मोर मुकुट भी पहनाया गया झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील में मुख्यमंत्री विकास कार्यों की सौगात देने पधारे जिसमें गवली यादव समाज पेटलावद के सामाजिक बंधुओ ने स्वागत कर समाज को गोरवांवित किया माननीय मुख्यमंत्री ने भी अत्यंत सहज होकर मुकुट को अपने सिर पर धारण कर समाज का मान बढ़ाया, साथ ही समाज जनों ने मुख्यमंत्री को पेटलावद में गवली यादव समाज के लिए मन्दिर, गौशाला, व्यायाम शाला (अखाड़े) के लिए जमीन आवंटित करने हेतु मांग पत्र भी दिया,
*इन्होंने किया स्वागत*
इस स्वागत समारोह में समाज के वरिष्ठों में भूरालाल जी , घनश्याम जी, प्यारेलाल जी, मोहनलाल जी चौधरी, मोहन जी, पन्नालाल जी पटेल, श्याम जी , राजू जी सतोगिया, पूरण जी ररा, राजेन्द्र जी मोरिया , भगीरथ जी चंदेल युवा वर्ग ओम यादव , राहुल जी,गोपाल मोरिया, मनीष जी, सौरभ जी, आकाश जी, अमन जी, मोनू जी सतोगिया, दिनेश चंदेल, फुलचंद जी, मनोज जी पटेल, महेंद्र जी, रमेश जी,गणेश चौधरी, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष माया राजु सतोगिया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं पुरुष उपस्थित थे।
आभार ओम यादव व राजेन्द्रजी मोरिया ने माना।