*गरिमामय आयोजन के साथ तहसीलदार ,राजस्व ओर पटवारी संघ ने जमादार मदनसिंह हाड़ा को किया सम्मानित, दी विदाई*
*राजस्व विभाग में 38 साल तक सेवाएं देने वाले जमादार मदनसिंह हाड़ा हुए सेवानीवर्त*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद,,,राजस्व विभाग में पिछले 38 वर्षो से सेवाएं देते हुए तथा जमादार आदि पदों पर सफल सेवाकार्य पूर्ण कर वरिष्ठ जमादार मदनसिंह पिता मोकमसिह हाड़ा नायक(मदन काका) 31 जनवरि को सेवानिवृत्त हुए ।
*कर्मचारि और पटवारी संघ ने किया आयोजन*
मदनसिह के सम्मान में पेटलावद पटवारी ओर राजस्व कर्मचारियों ने बुधवार को तहसील परिसर में एक गरिमामय आयोजन आयोजित किया जिसमे पेटलावद के तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने कार्यक्रम की अद्यक्षता की । इस अवसर पर , ओर नायब तहसीलदार बालकिशोर सालवी की भी गरिमामय उपस्थिति रही। इस आयोजन में मदनसिंह के पूर्व सहकर्मी सेवानीवर्त जमादार हिम्मतसिंह डाबी निवासी थांदला भी विशेष रुप से उपस्थित रहे।
*किया सम्मानित*
सेवानिवृत्त होने पर पूर्व जमादार मदनसिंह ओर उनकी पत्नी श्रीमती सुगनाबाई हाड़ा को समस्त कर्मचारियों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया ततपश्चात साल ,श्रीफल भेंटकर साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट किया और पूर्व जमादार मदनसिंह हड़ा स्वस्थ और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी ।
*तहसीलदार के वाहन से सम्मान पहुचे घर*
अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति सदैव परिवार जैसा व्यवहार करने वाले ओर उन्के सुख दुख के प्रति सजग रहने वाले पेटलावद के एसडीएम अनिल कुमार राठौर ओर तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल के निर्देश पर मदनसिंह जी और उनके परिजनों को सम्मान शहित तहसीलदार के वाहन में बैठाकर उनके निवास तक छोड़ने भी गए। इस अवसर पर पेटलावद क्षेत्र के समस्त पटवारी ,राजस्व निरीक्षक ओर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।