आपस के मतभेद मिटाकर सुलह करने से विवादों का निपटारा होता है.. एडीजे मनोहरलाल पाटिदार

Breaking Ticker

आपस के मतभेद मिटाकर सुलह करने से विवादों का निपटारा होता है.. एडीजे मनोहरलाल पाटिदार

 *आपस के मतभेद मिटाकर सुलह करने से विवादों का निपटारा होता है.. एडीजे मनोहरलाल पाटिदार

*लोक अदालत में सुलह कर समय और धन कि बचत होती है लेवे अवसर का लाभ ....सिविल जज रुचि अरोरा*

*मोटर विकल एक्ट के पालन कर परेशानी से बचे  ..एडवोकेट  एल एन बैरागी*

*महिलाओं को अपने अधिकारों के लिये सजग होंना चाहिए ..एडवोकेट मीरा चौधरी*

*शिविर ओर बेठक का हुआ आयोजन

*मनोज पुरौहित,,

पेटलावद ,,,  न तुम जीते न में हारा  आपसी सुलह ओर समझौतों से  विवादों के निपटारे के साथ ही दो पक्षों के बीच के मनमुटाव को समाप्त किया जा सकता है।  एक गरीब परिवार अपने गाड़ी कमाई का पैसा अपने बच्चों की परवरिश एवं शिक्षा दीक्षा में लगाने की बजाय कोर्ट कचहरि  में लगाता है जिससे उसका जीवन और परिवार की खुशियां समाप्त हो जाती है इन सब चीजों से बचना चाहिए   


ओर समझौते योग्य मामलों को संमझौता कर खत्म करना चाहिये । उक्त उदगार पेटलावद  अपर प्रधान न्यायाधीश मनोहरलाल पाटिदार  द्वारा  व्यक्त किये । उल्लेखनीय है कि प्रधान जिला न्यायाधीश  विधि सक्सेना के निर्देश पर शनिवार को पेटलावद न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।

*विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन*

इस साक्षरता शिवीर में पेटलावद अपर जिला जज मनोहर पाटीदार सिविल जज वर्ग 2 श्रीमति रुचि पटेरिया  अरोड़ा सहित पेटलावद के समस्त अधिवक्ता व  कर्मचारी गण एवं पक्षकार   उपस्थित हुए ।


*लोक अदालत के सुवसर का लाभ लेवे*

शिविर को संबोधित करते हुए *सिविल जज वर्ग दो श्रीमती रुचि पटेल अरोड़ा*

के द्वारा कहा गया कि आगामी मार्च माह मे  नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है इस लोक अदालत में अपने प्रकरणों का समझौते के आधार पर निराकरण करवा कर मुकदमो  को समाप्त किया जा सकता है।

*मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानो को समझाया*

 वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण बैरागी* के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों  पर प्रकाश डालते हुए बताया की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने  और दुर्घटना के समय यदि वाहन मालिक के पास लायसेंस,  एवं वाहन के दस्तावेज और बीमा आदि नहीं होने से  कई लोग   बीमा कंपनियों के मिलने वाले लाभ एवं बीमा से वंचित हो जाते हैं इसलिए हर वाहन मालिक को मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का पालन करना चाहिए ।

*महिलाओ को होना चाहिये सजग*


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *अधिवक्ता मीरा चौधरी*

के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा महिलाओं प्रताड़ना ओर  अधिकारों के संबंध में कई प्रकार के कानून बनाए गए हैं इन अधिकारों का उपयोग करते हुए महिलाएं अपने आप को सशक्त बना सकती है।

*ऊर्जावान संचालन ओर आभार प्रदर्शन*

कार्यक्रम का सफल संचालन बहुत चर्चित *अधिवक्ता अविनाश उपाध्याय*

के द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन *दुर्गेश पाटीदार अधिवक्ता*

 के द्वारा माना गया।  इस अवसर अधिवक्ता मनोज पुरौहित,  जीतेन्द्र जायसवाल ,  संजय राठौर ,मनोहर डोडिया, ईश्वर परमार, संजय भायल, कमलेश प्रजापत, सुनीता जायसवाल, सहित समस्त अभिभाषक उपस्थित रहे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"