झाड फुक की आड में पीडिता के साथ ब्लात्कार करने वाले आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Breaking Ticker

झाड फुक की आड में पीडिता के साथ ब्लात्कार करने वाले आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार


झाड फुक  की आड में पीडिता के साथ ब्लात्कार करने वाले आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार*
राजेश डामर काकनवानी
काकनवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंधविश्वास के चलते एक नाबालिक व परिवार जनों से जान पहचान बनाकर आरोपी ने नाबालिक के साथ किया कई बार दुष्कर्म जिसके चलते समाज में अपनी इज्जत के डर से व आरोपी के दबाव में आकर नाबालिक ने की थी आत्महत्या जिसका काकनवानी थाना प्रभारी तारा मंडलोई न किया था खुलासा 
घटना दिनांक 31/01/2024  को नाबालिक बालिका द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का है 
परिवार जनों के द्वारा पुलिस चौकी परवलिया थाना काकनवानी में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम  किया गया दौराने मर्ग जांच माता  पिता एवं बडी मां के कथनो अनुसार के अनिल कतीजा के बालिका को अंधविश्वास के चलते झाड फुक कराने ले जाते थे इसी दौरान इनकी जान पहचान हो गई सुनील कतीजा ने बालिका ‌की मर्जी के विरुद्ध कई बार दुस्कर्म किया गया जिससे पिडिता काफी दुखी और समाज में बदनामी  के डर सेऔर आरोपी के दबाव में आकर आत्महत्या कि है आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रं 28/2024 धारा 305,376,376(2)N,506,भादवि एवं 5(L)/6,5(J)(2)पाक्सो एक्ट का कायम किया गया
      *पुलिस अधीक्षक झाबुआ  अगम जैन*
 अतिरक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे  एवं  एसडीओपी थांदला को अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर आरोपी सुनील पिता चेनसिंग कतिजा निवासी चिकलिया को तत्काल गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम ।
1-थाना प्रभारी तारा मण्डलोई
2-सउनि संजय राव
3-HC 372 पोल मैडा
4-आर 250 रविन्द्र 
5-आर 306 महेश 
6-आर 500 राकेश                                7-552 महेश प्रजापत   
सायबर सेल झाबुआ

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"