रामभक्तों का जुनून ,,कभी नही देखी ऐसी महाप्रभातफ़ेरी, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड* *सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाने और धर्म का अलख जगाने उठ रही प्रभात फेरी को निरन्तर करने की मांग

Breaking Ticker

रामभक्तों का जुनून ,,कभी नही देखी ऐसी महाप्रभातफ़ेरी, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड* *सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाने और धर्म का अलख जगाने उठ रही प्रभात फेरी को निरन्तर करने की मांग

 *रामभक्तों का जुनून ,,कभी नही देखी ऐसी महाप्रभातफ़ेरी, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड*

*सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाने और धर्म का अलख जगाने उठ रही प्रभात फेरी  को  निरन्तर  करने की मांग*

*धन्य हो गया हर रामभक्त का जीवन सदियों की तपस्या के बाद विराजे श्रीरामलला*


(मनोज पुरौहित)


पेटलावद,,, हमारे आराध्य प्रभु श्री राम रामलला ओर रामदरबार की स्थापना अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोतस्व के माध्यम से सम्पन्न हुई ओर 22 जनवरी  का दिन इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया ।


*धन्य हो गया हर रामभक्त का जीवन*

सदियों की प्रतीक्षा के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा महोतस्व जिस तरह से पूरे देश और विदेशो तक मनाया गया वह द्रश्य अदभुद, अविस्मरणीय है और इस आयोजन को देखने  ,सुनने ,करने और शामिल होने वाले  रामकाज करने और सुमिरन करने वाले हर रामभक्त  का जीवन धन्य हो गया।


इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान पेटलावद नगर व आसपास के पूरे क्षेत्र में जो धामिर्क माहौल बना उससे ये तय हो गया की मा अहिल्याबाई के द्वारा बसाया  हमारा क्षेत्र  धार्मिक और सनातनियो की बस्ती है धर्म नगरी है। और इस माहौल को तैयार करने में हर रामभक्त, हर सनातनी , सहित राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ और हिन्दू जगराम मंच की भूमिका ओर महत्वपूर्ण योग्दान रहा ।


*न भूतो न भविष्यति देखी ऐसी महाप्रभात फेरी*

हमारे क्षेत्र में 31 दिसम्बर से 22 जनवरी तक क़ई आयोजन हुए जिनमे प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी ओर सन्ध्या फेरि भी आयोजीत की गई । 20 जनवरी शनिवार और 22 जनवरि सोमवार को नगर में आयोजित महाप्रभात फेरि जो सुबह नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर पूरे नगर में निकली है इस प्रभातफेरि  ने नगर के इतिहास में  अब तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिये । 22 जनवरि को निकली महाप्रभातफेरि में हर नगरवासी शामिल हुआ रैली का प्रथम सीरा  पुराना बस स्टैंड तो अंतिम सीरा  श्रधांजलि चोक पर था। जयश्रीराम के उदघोष से पूरा नगर और गगन गुंजायमान हो गया।


*रामभक्तों के जुनून कि जितनी तारीफ करो कम है*

इस महाप्रभात फेरि की जितनी तारीफ ओर रामभक्तों के जोश का जितना बखान किया जाए कम है क्योंकि ऐसा कभी देखने को नही मिला ।  

*रुक गया प्रभात फेरी का क्रम*

लेकिन 22 जनवरि को सम्पन्न हुए आयोजन के बाद  लगभग 22 दिनों तक  निकल रही प्रभात फेरि का क्रम रुक गया है , नगर के एकाध मोहल्ले  और एक दो  गावो को छोड़कर कही भी प्रभात फेरी नही निकल रही है , जिससे मन आहत भी है । हमारे द्वारा नगर के क़ई लोगो से चर्चा की गई जिसमें अधिकांश नागरिक प्रभात फेरी को निरन्तर करने की मांग कर रहे है नगरवासियों का मानना है कि प्रभात फेरी प्रतिदिन या कम से कम सप्ताह में दो दिन तो निकाली ही जाना चाहिए ।।

*गिनाए जा रहे फायदे*


प्रभात फेरी को लेकर आमजन का मानना है कि प्रभात फेरि निकालने से न सिर्फ नगर का माहौल धर्ममय ओर वातावरण सनातनी बनता है, वही इस बहाने प्रभु का स्मरण होने के अलावा नई पीढ़ी को सँस्कार मिलने के साथ ही साथ   मन, शरीर मे नई  ऊर्जा का संचार भी होता है । और शारीरिक स्फूर्ति के साथ व्यायाम और वाकिंग करने  जैसे फायदे अलग अलग लोगो के द्वारा बताए जा रहे है ।  इस तरह से नगरवासियों की मांग है कि नगर में प्रभात फेरी का क्रम निरन्तर रखा जाए ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"