*लोकसभा चुनावों की तैयारी* *लोकसभा निर्वाचन पूर्व ईवीएम का हो रहा प्रदर्शन* (मनोज पुरौहित) पेटलावद। लोकसभा चुनावों का बिगुल बजने में अभी देर है लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। *एसडीएम ने दी जानकारी* इसी क्रम मे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत स्वीप प्लान के तहत मतदाताओ मे जनजाग्रति लाने और ईवीएम मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी देने के लिए ईवीएम के प्रदर्शन के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देश पर पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने ओर तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ओर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया और आमजन को ईवीएम के मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए माकपोल डमी वोटिंग किया जिसमे लगभग 150 से अधिक महिला पुरूषों ने उपस्थित होकर ईवीएम मशीन के प्रयोग को समझा और डमी वोटिंग भी की।

Breaking Ticker

*लोकसभा चुनावों की तैयारी* *लोकसभा निर्वाचन पूर्व ईवीएम का हो रहा प्रदर्शन* (मनोज पुरौहित) पेटलावद। लोकसभा चुनावों का बिगुल बजने में अभी देर है लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। *एसडीएम ने दी जानकारी* इसी क्रम मे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत स्वीप प्लान के तहत मतदाताओ मे जनजाग्रति लाने और ईवीएम मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी देने के लिए ईवीएम के प्रदर्शन के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देश पर पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने ओर तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ओर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया और आमजन को ईवीएम के मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए माकपोल डमी वोटिंग किया जिसमे लगभग 150 से अधिक महिला पुरूषों ने उपस्थित होकर ईवीएम मशीन के प्रयोग को समझा और डमी वोटिंग भी की।

 *लोकसभा चुनावों की तैयारी*

*लोकसभा निर्वाचन पूर्व ईवीएम का हो रहा प्रदर्शन*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। लोकसभा चुनावों का बिगुल बजने में अभी देर है लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।


*एसडीएम ने  दी जानकारी*

इसी क्रम मे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत स्वीप प्लान के तहत मतदाताओ मे जनजाग्रति लाने और ईवीएम मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी देने के लिए  ईवीएम के प्रदर्शन के निर्देश जारी किए हैं।


इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देश पर  पेटलावद  एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने ओर तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ओर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने  तहसील कार्यालय में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया और  आमजन को ईवीएम के मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी  देते हुए माकपोल डमी वोटिंग किया  जिसमे  लगभग 150 से अधिक महिला पुरूषों ने उपस्थित होकर ईवीएम मशीन के प्रयोग को समझा और डमी वोटिंग भी की।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"