*होनहार बेटी अंजली रमेश सोलंकी ने अर्जित की बड़ी सफलता किया गौरवांवित*
*मिल रही बधाई*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओ कि कोई कमी नही है इस क्षेत्र के होनहार बालक बालिकाओं ने हमेशा अपनी लगन, मेहनत से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना, परिवार समाज और नगर तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है और क्षेत्र की प्रतिभाओं पर पूरे नगर व अंचल को गर्व रहता है ।
*अंजली ने प्राप्त की 67 वी रेंक ओर सफलता*
जी हां नगर में फिर से प्रतिभाशाली ओर होनहार बेटी अंजली पिता रमेश सोलंकी का Agriculture extension officer mp govt.
पद पर चयन हुआ है । अंजली सोलंकी ने ऑल mp में 67 वी रेंक मिली है जो बड़े ही गौरव की बात है ।
*मिल रही बधाई*
उल्लेखनीय है कि अंजली सोलंकी नगर के राठौर समाज के रमेश सोलंकी की पुत्री है और भाजपा आईटी प्रभारी ओर सोसल मीडिया के चर्चित चेहरे विनोद सोलंकी कि बहन है । अंजली की इस उपलब्धि पर परिजनों , राठौर समाज , नगर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कि हे ।