*राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली धमकी से बलाई समाज में आक्रोश, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*
*सारंगी के मालवीय समाज के युवक की जमीन पर उच्च जाति वर्ग के दबंगों के किए गए कब्जे को लेकर भी दिया आवेदन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावदअखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रदेशभर में बलाई समाज में आक्रोश व्याप्त है
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज जी परमार को शीघ्र पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। संगठन का कहना है कि धमकी की घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है और इससे समाज में असुरक्षा की भावना पनपी है।
इस अवसर पर समाजजनों ने कहा कि यदि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई तो संगठन को आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।
साथ ही एसडीएम तनुश्री मीणा को आवेदन देते हुए जांच की मांग की है कि ग्राम सारंगी में मालवीय समाज की जमीन पर ग्राम सारंगी के ही उच्च जाति वर्ग के जमीनों के सौदागरों ने उसका अकेलापन का फायदा उठाकर उसकी जमीन दबंगों के नाम पर करवा ली, और युवक को जमीन से बे धकल कर दिया है , युवक को वापस जमीन दिलवाने की समाज द्वारा मांग की गई हे , और इस जमीन की फर्जी रजिस्ट्री एवं युवक को जमीन से हटाने में जिन-जिन लोगों के हाथ है उन पर कार्रवाई की जाए यह मांग भी समाज द्वारा की गई है।
यदि मालवीय समाज के युवक को उच्च जाति वर्ग के दबंगो से जमीन वापस नहीं मिली तो माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार के नेतृत्व में बलाई महासंघ द्वारा पेटलावद में एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन पेटलावद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ।
*इनकी रही उपस्थिति*
ज्ञापन देते समय अखिल भारतीय बलाई महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया , राजेंद्र मालवीय , भेरुलाल परमार, आदित्य मालवीय, अर्जुन मालवीय ,महेश सिसोदिया , प्रेम मालवीय , सुरेश परमार , अनिल मालवी , आनंदीलाल सिसोदिया , उमेश राठौर, ओपी मालवीय ,मुकेश सिसोदिया आदि संख्या में समाज जन के युवा वर्ग उपस्थित रहे।