थैलेसीमिया एवं सिकल सेल योद्धाओं का सम्मान, थांदला ब्लड डोनेशन टीम को मिला राष्ट्रीय स्तर पर गौरव
राजेश डामर
नीमच (म.प्र.) में आयोजित तीसरा राष्ट्रीय थैलेसीमिया एवं
सिकल सेल दो दिवसीय कार्यशाला एवं रक्तवीरों का सम्मान समारोह में देशभर से पहुंचे रक्तवीरों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ डीआईजी संदीप दत्त उपस्थित रहे।
इस अवसर पर थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से पीड़ित बच्चों की 24×7 सेवा करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया गया। झाबुआ जिले से ब्लड डोनेशन टीम थांदला 24×7 (अखण्ड अतुल्य उत्थान समिति-NGO) को थैलेसीमिया एवं सिकल सेल योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। टीम की ओर से संदीप नायक एवं पूरी संस्था को यह सम्मान प्रदान किया गया।
टीम थांदला ने इस सम्मान को जिले के सभी रक्तदाताओं को समर्पित किया है। संस्था ने कहा कि दिन हो या रात, जरूरत पड़ने पर झाबुआ जिले के रक्तवीर तत्काल अस्पताल पहुँचकर जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं।
थैलेसीमिया एवं सिकल सेल जनजागरण समिति, भारत ने इस अवसर पर विश्वास व्यक्त किया कि ब्लड डोनेशन टीम थांदला जिलेभर में जनजागृति बढ़ाकर झाबुआ को भी थैलेसीमिया एवं सिकल सेल मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।