झकनावदा तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ भवन में हुआ ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन*

Breaking Ticker

झकनावदा तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ भवन में हुआ ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन*

 *झकनावदा तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ भवन में हुआ ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन* 


(मनोज पुरोहित)




पेटलावद। समीपस्थ ग्राम झकनावदा मे भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में भारत भर में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में तेरापंथ युवक परिषद झकनावदा ने भी तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे झकनावदा,कुम्भाखेड़ी बोलासा,धतुरिया,उमरकोट सहित आसपास के गाॅवो से आकर युवको ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ओर 50 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूरा किया। आयोजन को सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष श्रेयांस व्होरा, शुभम कोटडिया, महेश भांगू, ऋषभ कोटडिया, मनीष कटारिया बोलासा, ऋषभ कोठारी, सिद्धार्थ भांगू, कुणाल कांसवा, अंकित कोटडिया, गौरव व्होरा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय व्होरा, कांतिलाल कांसवा,गौरव कटारिया,तीर्थ कोटडिया, मुकेश कोठारी, मनीष कोठारी का विशेष योगदान रहा आदि युवको ने योगदान दिया। रक्त संग्रहण के लिये जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर की टीम के चीफ डायरेक्टर पी.ए.थामस, डिप्टी डायरेक्टर फादर नीलेश, डॉ प्रफुल्ल नायक,पी.आर.ओ. श्रीवास्तव, दलसिंग मकवाना, रामप्रसाद सहलोत, दुर्गा भूरिया, सोनिया डामोर, रोशन खड़िया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सानंद समापन हुआ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"