अभातेयुप के 61 वें स्थापना दिवस पर विश्वव्यापी मेगा रक्तदान शिविर के अंतर्गत झाबुआ जिले के पेटलावद में हुआ विशाल रक्तदान शिविर* *पूरे देश मे एक साथ एक दिन लगभग 7500 से अधिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन* *सामाजिक संस्थाओ ने दिया अपना भरपूर सहयोग*

Breaking Ticker

अभातेयुप के 61 वें स्थापना दिवस पर विश्वव्यापी मेगा रक्तदान शिविर के अंतर्गत झाबुआ जिले के पेटलावद में हुआ विशाल रक्तदान शिविर* *पूरे देश मे एक साथ एक दिन लगभग 7500 से अधिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन* *सामाजिक संस्थाओ ने दिया अपना भरपूर सहयोग*

 *अभातेयुप के 61 वें स्थापना दिवस पर विश्वव्यापी मेगा रक्तदान शिविर के अंतर्गत झाबुआ जिले के पेटलावद में हुआ विशाल रक्तदान शिविर*

*पूरे देश मे एक साथ एक दिन लगभग 7500 से अधिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*

 *सामाजिक संस्थाओ ने दिया अपना भरपूर सहयोग*




(मनोज पुरोहित )


पेटलावद |अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर तेयुप पेटलावद द्वारा विश्वव्यापी मेगा रक्तदान शिविर के अंतर्गत स्थानीय डालिमकुंज तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि पूरे देश मे 7500 से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन पूरे देश मे एक साथ एक दिन किया गया।इसी के अंतर्गत पेटलावद में भी उक्त रक्तदान का आयोजन स्थानीय तेयुप के तत्वाधान में रखा गया।उक्त मेगा रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ एस के महाजन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस.के.महाजन, डॉ.जिनेन्द्र जैन व विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती ललिता गामड़ ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए रक्तदान को सम्पूर्ण मानव जाति के लिए कल्याणकारी कार्य  बताया।

कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष अभिषेक पटवा ने परिषद की ओर से स्वागत वक्तव्य दिया। सभा अध्यक्ष नरेंद्र पालरेचा ने इस मौके पर अभातेयुप के तत्वाधान में स्थानीय तेयुप द्वारा मानवता की सेवा में किये जा रहे रक्तदान आयोजन कि सराहना करते हुए सभा की ओर से सफलतम आयोजन की बधाई प्रेषित की। अभातेयुप सदस्य व सभा मंत्री रूपम पटवा ने इस अवसर पर बताया कि अभातेयुप का नाम एक साथ लाखों यूनिट ब्लड डोनेशन के रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। उक्त गरिमामय अवसर पर महासभा सदस्य दिलीप भण्डारी, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती हेमलता कोठारी, मंत्री श्रीमती पूजा मेहता  सहित स्थानीय तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल, अणुव्रत समिति सहित समाज की समस्त संस्थाओं के पदाधिकारी,सदस्यगण व नगर की अन्य समस्त सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण व बड़ी संख्या में समाजजन विशेष रूप से उपस्थित थे।उक्त गरिमामय आयोजन में समाज के वरिष्ठ श्रद्धानिष्ठ श्रावक हरकचंद जी भंडारी का अभिनंदन किया गया। उक्त गरिमामय आयोजन में चिकित्सक व ब्लड बैंक टीम झाबुआ का विशेष सहयोग रहा, जिनका तेयुप द्वारा सम्मान किया गया। अंत मे आभार तेयुप मंत्री शुभम निमजा द्वारा व्यक्त किया गया।उक्त आयोजन की जानकारी पंकज जे.पटवा ने मीडिया को प्रदान की ।


*इनका हुआ सम्मान*-

उक्त आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सक व ब्लडबैंक टीम का हुआ सम्मान--डॉ सचिन मौर्य,मुकेश गेहलोत,रमेश सोलंकी,विलियम डामोर,विनोद हटिला,मुकेश देवदा,चांदनी बघेल, मनोरमा भारती आदि

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"