हेलमेट है जरूरी झकनावदा चौकी प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ हेलमैट पहनकर निकाली रैली*

Breaking Ticker

हेलमेट है जरूरी झकनावदा चौकी प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ हेलमैट पहनकर निकाली रैली*

 *हेलमेट है जरूरी झकनावदा चौकी प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ हेलमैट पहनकर निकाली रैली*

*पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद । हेलमेट जागरूकता अभियान के चलते झाबुआ जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सोलंकी द्वारा शनिवार झकनावदा हाट बाजार में अपने स्टाफ के साथ मोटर साइकल पर सवार होकर हेलमेट पहनकर नगर के प्रमुख मार्गो से आमजन ओर ग्रामीणों को हेलमेट पहनने के प्रति


जागरूक करने के लिए रैली निकाली। एवं हाट बाजार में ग्रामीणों को एकत्रित कर हेलमेट पहनने से होने वाले फायदे के बारे में समझाइश दी एवं बताया कि सिर पर हेलमेट पहने रहने के दौरान अगर कोई दुर्घटना घटती है तो आपका सिर बच जाएगा तो आप बच जाओगे। हाथ पैर टूटने पर हाथ पैर जुड़ जायेगे। पर सिर की चोट से इंसान मर सकता है। इसलिए आप सभी हेलमेट पहनना अनिवार्य करे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"