*खाद की किल्लत, आधार कार्ड सेंटरो की बढ़ोतरी सहीत क़ई मुद्दों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेटलावद द्वारा रैली निकाल कर सोपा ज्ञापन
*अन्नदाता हो रहा परेशान, आधार कार्ड सेंटरो पर लग रही लाइने*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।। वर्तमान में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार से आम जनता और किसान त्रस्त हैं जिसमें मुख्य रूप से गरीब वर्ग एवं किसान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसने की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेटलावद द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नगर के प्रमुख चौराहों से तहसीलदार कार्यालय तक रैली निकाल कर तहसीलदार अनिल बघेल को ज्ञापन सोपा।
*कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किया नेतृत्व*
उक्त रैली का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ओर पूर्व विधायक वालसिंह मैडा द्वारा किया गया।
*उठाई किसानों और ग्रामीणों की समस्या*
प्रकाश रांका ने जानकारी देते हुए बताया कि एक और सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन आज के समय किस सबसे ज्यादा परेशान है वर्तमान में एक और जहां किसान अनियमित वर्षा से परेशान है वहीं वर्तमान में किसानों को सोयाबीन व मक्का की फसल हुई है उसे तो खाद प्राप्त नहीं हो रहा है जिला प्रशासन को किसानों को पर्याप्त मात्रा में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जाना चाहिए जो वह नही कर पा रही है पूरे जिले में खाद कमी का असर दिखाई दे रहा है किसान रात भर लाइन में लगकर खाद प्राप्त करने की जरूरत लग रहा है किसानों को आधार कार्ड के मात्र दो व्यक्ति खाद दिया जा रहा है कांग्रेस ने मांग की है प्रति बीघा दो बैग खाद के दिए जाएं सभी बिक्री केन्द्र पर किसानों को पर्याप्त सुविधा पीने का पानी छांव आदि की व्यवस्था हो जिला कांग्रेस द्वारा यह भी मांग की गई है कि नगद बिक्री केंद्र खाद प्राप्त हो रही है वितरण केन्द्र संख्या बढ़ाई जावे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकां द्वारा यह भी कहा गया कि जब जिला प्रशासन को मालूम है की संपूर्ण जिले में कितने हेक्टेयर में कितनी फसल बोई जा रही है उसे हिसाब से पूर्व तैयारी से खाद का भंडारण किया जाना चाहिए जिससे किसानों को समय पर खाद मिल सके इस अवसर पर आधार कार्ड के सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाने की मांग की गई।
*अन्नदाता हो रहा परेशान*
रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वाल सिंह मैडा ने कहा कि पेटलावद क्षेत्र का किसान उन्नत किसान है वह सभी फसलों की खेती करता है लेकिन वर्तमान में सरकार की गलत नीतियों के कारण उसका खामियांजा किसान भगत रहा है अनेक किसानों को सरकारी संस्था से डिफाल्टर घोषित कर दिया है उन्हें नगद खाद लेना पड़ रही है किसान नगद खाद लेने को भी तैयार है किंतु खाद नहीं मिल रही है केंद्र भी काम रखे गए हैं लंबी-लंबी लाइन लग रही है मेडा द्वारा खाद बिक्री केंद्र बढ़ाए जाने की मांग की है। पूर्व विधायक द्वारा आधार कार्ड सेंटर हर कलस्टर ग्राम में खुलने की मांग की गई जिससे ग्रामीणों को परेशानी का हाल हो सके इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ठाकुर चंद्रवीर सिंह राठौर सांरगी
ने भी संबोधित किया तथा उनके द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा सर्वे में टमाटर और मिर्च की खेती का रकबा कम बताया जा रहा है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है जबकि पेटलावद में सबसे ज्यादा मिर्ची और टमाटर की खेती की जाती है सर्वे में रकबा बढ़ाने की भी मांग की गई है।
कार्यक्रम का संचालन व ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सलीम शेख बामनिया द्वारा किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर ठाकुर हनुमतंसिंह डाबड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष पेटलावद जितेंद्र पाटीदार, अध्य्क्ष मुन्नालाल सारंगी ,, ब्लॉक अध्य्क्ष दीपक चारण झकनावदा ,पेटलावद जिला पंचायत सदस्य विक्रम मैडा ठाकुर अजय पाल सिंह बर्वेट, अनिल त्रिवेदी, सुखराम नईम शेख ,मनालाल हामड, भरत मुलेवा,हेमराज सहित अनेक कांग्रेस के सरपंच गण एवं जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।