साशन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलवाना ही प्राथमिकता.... परियोजना अधिकारी अजय तिवारी*

Breaking Ticker

साशन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलवाना ही प्राथमिकता.... परियोजना अधिकारी अजय तिवारी*

 *साशन की योजनाओं का लाभ   हितग्राहियों को दिलवाना ही प्राथमिकता.... परियोजना अधिकारी अजय तिवारी*

*केबिनेट मंत्री ओर अधिकारियो  के मार्गदर्शन में पेटलावद के आंगनवाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाने के प्रयास किये जायेंगे*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। आंगनवाड़ी केंद्रो के माध्य्म से शाशन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुचाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी उक्त  बात पेटलावद के नवागत   महिला एवं बाल विकास   अधिकारी अजय तिवारी ने चर्चा के दोरान कही ।


*किया है पदभार ग्रहण*

 उल्लेखनीय है कि पेटलावद कि पूर्व परियोजना अधिकारी इशिता मसानिया का स्थानांतरण हो चुका है  ओर  महिदपुर उज्जैन से स्थानांतरित  होकर श्री अजय तिवारी ने पदभार ग्रहण किया है।

*केबिनेट मंत्री ओर अधिकारीयो के मार्गदर्शन में किये जायेंगे मैदानी स्तर पर बेहतरीन कार्य*

श्री तिवारी ने चर्चा के दोरान बताया कि पेटलावद क्षेत्र कि विधायक सुश्री निर्मला भुरीया महिला एवम बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों के रुप मे स्थापित किए जाने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। जिसके लिये वरीष्ट अधिकारीयो के नेतृत्व में मैदानी स्तर पर कार्य करते हुए  बेहतर परिणाम देने के प्रयास किये जावेंगे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"