*विधिक सेवा प्रकृति की रक्षा पँचज अभियान के तहत जजों,अधिवक्ताओ ओर कर्मचारियों ने किया पौधरोपण*
*देखभाल का लिया संकल्प, पुराने पौधे ले चुके है अब पेड़ो का रूप,मेहनत का मिल रहा फल*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। मप्र विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश में प्रदेश की समस्त न्यायालय में 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पंचज अभियान के *विधिक सेवा प्रकृति की रक्षा* अंतर्गत विशाल व्रक्षारोपन विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
*न्यायाधीशगण,अधिवक्ताओ ओर कर्मचारियों ने किया पौधरोपण*
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्य्क्ष व प्रधान जिला न्यायाधीश विधि सक्सेना के मार्गदर्शन में तालुका विधिक साक्षरता समित्ति के अध्य्क्ष व प्रधान न्यायाधीश पेटलावद ओपी वोरा के नेतृत्व सिविल जज वर्ग वरिष्ठ खण्ड 1 एस एल भगोरा की गरिमामई उपस्थिति व पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष अविनाश उपाध्याय के नेतृत्व में पेटलावद न्यायालय परिसर में अभिभाषकों ओर कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।
*देखभाल का लिया संकल्प*
न्यायालय परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में अधिकारियों ,कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने विभिन्न प्रकार की किस्मों के फलदार, छायादार पोधो के रोपकर उनकी देखभाल कर बड़ा करने का संकल्प भी लिया।
*क़ई सालों की मेहनत से पौधे बन चुके है पेड़*
उल्लेखनीय है कि पिछले क़ई वर्षों मे अभिभाषको ओर जजों ,ओर कर्मचारियों के द्वारा लगाए गए पौधे समय समय पर कि देखभाल के चलते बढे पेड़ों का रूप ले चुके है ।इस अवसर पर समस्त अधिवक्ता ओर कर्मचारीगण मोजूद रहे।