*"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक द्वारा जन-जागरूकता का संदेश*
*अर्हम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में आयोजित हुआ आयोजन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद | *अर्हम् इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग*, पेटलावद द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2025 को "नशे से दूरी है जरूरी" राज्य स्तरीय विशेष अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह अभियान पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है।
आज पेटलावद शहर के प्रमुख स्थलों — गांधी चौक एवं श्रद्धांजलि चौक (बस स्टैंड क्षेत्र) में प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को नशामुक्ति का संदेश दिया गया। नाटकों की प्रस्तुति अर्हम् इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई, जिनमें नशे की लत के कारण व्यक्ति, परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बेहद मार्मिक ढंग से दर्शाया गया।
नाटकों में नशे से बाहर निकलने के उपाय, परिवार की भूमिका, एवं सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। दर्शकों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिखा और उन्होंने प्रस्तुति की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में श्री महेश भामदरे, उप निरीक्षक, पुलिस थाना पेटलावद विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आम नागरिकों को संबोधित करते हुए नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे पुलिस अभियान को समर्थन देने और समाज को नशामुक्त बनाने की अपील की।
इस अवसर पर संस्था संचालक डॉ. अल्पित कुमार गांधी, नम्रता काग, योगिता सोलंकी, दिव्या जैन, पपीता निनामा, सत्यवती पाल, तथा संस्था के समस्त विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहे।