*बजरंग दल ने मन्दिर की सफाई और पौधारोपण कर मनाया सेवा सप्ताह*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।धर्म ,संस्कृति और संस्कारों की रक्षा के पर्याय देश का बल बजरंग दल है । बजरंगदल के द्वारा इन दिनो सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को
बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा खोरिया मंदिर पर सफाई अभियान और पौधारोपण किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर पेटलावद प्रखंड मंत्री ओम जी यादव, प्रखंड बजरंग दल संयोजक आनंद जी, चिरायु जी, राहुल जी ,देवेश जी सामवेदि, प्रतीक जी, योगेश्वर जी लक्ष्य जी आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।