सोमवार 7 जुलाई कल मोहर्रम का अवकाश रहेगा या नहीं

Breaking Ticker

सोमवार 7 जुलाई कल मोहर्रम का अवकाश रहेगा या नहीं


राजेश डामर मनोज उपाध्याय थांदला 

 आज दोपहर से एक पेपर की कटिंग वायरल हो रही है की केंद्र सरकार ने सोमवार 7 जलाई को मुहर्रम का अवकाश घोषित किया है इस वायरल खबर की कटिंग लगभग अधिकतर ग्रुपों में चल रही है और कर्मचारियों में कन्फ्यूजन बढ़ा रही है इसी को लेकर पब्लिक वॉइस ने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जानना चाहा कि आखिर इस वायरल खबर की क्या सच्चाई है तो आपको बता दे ये फर्जी खबर है इस तरह के अवकाश की कोई आधिकारिक पुष्टि या कोई नोटिफिकेशन  जारी नहीं हुआ है तो यह स्पष्ट हो चुका है कि कल किसी भी तरह का कोई अवकाश नहीं है मुहर्रम पर्व पूरे देश आज 6 जुलाई रविवार को मनाए जा रहे है तो कल मोहर्रम के अवकाश का कोई प्रश्न ही नहीं उठता ऊपर बताई हुई पेपर की कटिंग पूर्णरूप से फर्जी है 

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"