राजेश डामर मनोज उपाध्याय थांदला
आज दोपहर से एक पेपर की कटिंग वायरल हो रही है की केंद्र सरकार ने सोमवार 7 जलाई को मुहर्रम का अवकाश घोषित किया है इस वायरल खबर की कटिंग लगभग अधिकतर ग्रुपों में चल रही है और कर्मचारियों में कन्फ्यूजन बढ़ा रही है इसी को लेकर पब्लिक वॉइस ने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जानना चाहा कि आखिर इस वायरल खबर की क्या सच्चाई है तो आपको बता दे ये फर्जी खबर है इस तरह के अवकाश की कोई आधिकारिक पुष्टि या कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है तो यह स्पष्ट हो चुका है कि कल किसी भी तरह का कोई अवकाश नहीं है मुहर्रम पर्व पूरे देश आज 6 जुलाई रविवार को मनाए जा रहे है तो कल मोहर्रम के अवकाश का कोई प्रश्न ही नहीं उठता ऊपर बताई हुई पेपर की कटिंग पूर्णरूप से फर्जी है