आरंभ संस्था एवं चाइल्ड फंड इंटरनेशनल की संयुक्त पहल*

Breaking Ticker

आरंभ संस्था एवं चाइल्ड फंड इंटरनेशनल की संयुक्त पहल*

 *आरंभ संस्था एवं चाइल्ड फंड इंटरनेशनल की संयुक्त पहल*

*युवाओं और किशोरी बालिकाओं को बाटे किट्स*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद | किशोरियों और युवाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आरंभ संस्था ने चाइल्ड फंड इंटरनेशनल के सहयोग से पेटलावद क्षेत्र में एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल के अंतर्गत 205 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता किट्स (MHM Kits) तथा 226 युवाओं को शिक्षा किट्स वितरित की गईं।

*बीमारियों की रोकथाम के लिये पहल*


इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को सुरक्षित एवं गरिमापूर्ण माहवारी प्रबंधन के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और युवाओं को शैक्षणिक संसाधनों से सशक्त बनाना है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें।


*किट्स में ये सामग्री कि वितरित*

शिक्षा किट में शामिल सामग्री जिसमें स्कूल बैग,करियर गाइडेंस पुस्तक,कैलकुलेटर,10 पेन का पैक,4 लंबी नोटबुक्स, आदि तो

माहवारी स्वच्छता किट में शामिल सामग्री नेल कटर,कंघी,शैम्पू,स्नान साबुन (6 नग),टूथब्रश एवं टूथपेस्ट (3 सेट),अंतर्वस्त्र (2 नग)

,सेनेटरी पैड्स (6 पैक),छोटी वैनिटी बॉक्स आदि शामिल है।

संस्था कि ओर पिछले 05 जुलाई से शुरू यह अभियान में अब तक क्षेत्र के 17 गांवों और काजबी, कचराखदान,बड़ा सलूनिया ,पाँचपिप्ला,कोटड़ा, कालीघाटी  में इन किट्स को वितरित किया है।


*क्षेत्रवासियों का मिल रहा सहयोग*

इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय समुदाय, किशोरियों और युवाओं से भरपूर समर्थन मिला। प्रतिभागियों ने इस पहल को अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया। आयोजकों ने भी इस बात पर बल दिया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल व्यक्तिगत सशक्तिकरण को बढ़ावा देती हैं, बल्कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति समाज में व्यापक जागरूकता भी उत्पन्न करती हैं।कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिक गरिमापूर्ण रूप से उपस्थित रहे।

*इनकी रही सराहनीय भूमिका*


इस सफल आयोजन के पीछे आरंभ संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनुप सहाय और परियोजना प्रमुख श्रीमती रीता बोहिदार का मार्गदर्शन सराहनीय रहा।साथ ही, कार्यक्रम की योजना और क्रियान्वयन में कार्यक्रम प्रबंधक श्री संतोष कांबले, परियोजना समन्वयक श्री जिग्नेशजी एवं किशन कौशल, तथा फील्ड टीम के सदस्य घमसिंह, रघुलाल, ललिता, भूरी और मुकेश का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने आश्वस्त किया कि आरंभ संस्था एवं चाइल्ड फंड इंटरनेशनल भविष्य में भी इसी तरह की जनकल्याणकारी और परिवर्तनकारी पहलों को निरंतर जारी रखेंगे, ताकि समाज के सबसे आवश्यक वर्ग—बच्चों और युवाओं—को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"