विशाल कावड़ यात्रा 27 रविवार को अंबिकेश्वर महादेव मंदिर से पीपलखुटा धाम होगा जलाभिषेक

Breaking Ticker

विशाल कावड़ यात्रा 27 रविवार को अंबिकेश्वर महादेव मंदिर से पीपलखुटा धाम होगा जलाभिषेक

         विशाल कावड़ यात्रा 27 रविवार को

अंबिकेश्वर महादेव मंदिर से पीपलखुटा धाम होगा                 जलाभिषेक 

 थांदला,,, पवित्र  श्रावण मास में कावड़ यात्रा का आयोजन 27 जुलाई रविवार इमली गणेश महाकाली भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण मास में  बाबा की सेवा में भक्त कांवड़ लेकर जलाभिषेक करते है   कावड़ यात्रा के संयोजक विजय जोशी, पंकज गोड ने बताया कि थांदला से पिछले 13 वर्षों से कोटेश्वर कोद, देवझीरी, पिपलखूंटा, धर्म ध्वजा लेकर आप सभी के सहयोग से जाते रहे है। इस वर्ष भी प्रभु क्रपा से श्रावण मास में दिनांक 27-7-25 रविवार को  पिपलखूंटा बजरंग धाम के लिए सुबह 7 बजे घोडा कुंड शिव मंदिर थांदला 


से बोल बम के जयकारे के साथ प्रस्थान करेंगे। जिसमें की इमली गणेश महाकाली भक्त मंडल, भोला भंडारा परिवार, सार्थक परिवार, युवा रामायण मंडल, गायत्री परिवार, नारी शक्ति ओर भी अन्यान्य धर्म प्रेमी बन्धू, माताएं बहनें शिव भक्त कांवड़ियों के रूप में पिपलखूंटा बजरंग धाम दोपहर 12 बजे तक पहुँच कर अभीषेक आरती के पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लेकर सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे थांदला की धर्म धरा पर से  बतोर व्यवस्था के समस्त शिव भक्तों से अनुरोध है कि यात्रा के एक दिन पूर्व 25 तारिख तक अपनी सहमति देने का कष्ट करेंगे साथ ही जो जो भी माताएं बहने हम भक्त कावड़ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं धोती कुर्ता केसरिया या पीला वस्त्र धारण कर माता बहने केसरिया पीली साड़ी चुंनींवपहन कर आ सकती है जिससे हमारे हिंदू समाज का धार्मिक वातावरण का निर्माण हो सके

अधिक से अधिक माता बहने एवं भक्तजनों से अनुरोध है कि इसकावड यात्रा में पधार कर अपने जीवन को सार्थक करें

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"