प्रद्युम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन द्वारा "चुनमुन'" श्रीवास्तव की द्वितीय पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर किये क़ई सेवा कार्य*

Breaking Ticker

प्रद्युम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन द्वारा "चुनमुन'" श्रीवास्तव की द्वितीय पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर किये क़ई सेवा कार्य*

 *पितृहीन निर्धन छात्रों को सहयोग राशि,  निशुल्क अन्न सेवा ओर गोसेवा, वाटरकेन का वितरण ओर शतरंज खिलाड़ी के सम्मान की घोषणा कर प्रद्युम्न श्रीवास्तव  की स्मृतियों को किया याद*

*प्रद्युम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन द्वारा "चुनमुन'" श्रीवास्तव की द्वितीय पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर किये क़ई सेवा कार्य*


(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।22 जुलाई को पेटलावद के प्रतिष्ठित श्रीवास्तव परिवार के लाडले ओर नगर के होनहार, प्रतिभावान ओर अंतराष्ट्रीय रैकिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी प्रद्युम्न  *चुनमुन* श्रीवास्तव की  पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में  याद किया जाता है ।

*द्वितीय पुण्यतिथि स्मृति दिवस  पर किया चुनमुन को याद,दी श्रद्धांजलि*

 जी हां आज 22 जुलाई का ही वह  मनहूस दिन है जब दो  वर्ष पूर्व वर्ष 2023 में नगर  के प्रतिभाशाली युवा एवं शतरंज के इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी 

प्रद्युम्न श्रीवास्तव 'चुनमुन' दिवंगत हुए थे जिसकी खबर से पूरे क्षेत्र स्तब्ध ओर गमगीन हो गया था, 22 जुलाई 25 को  चुनमुन का  द्वितीय  स्मृति दिवस है। आज के दिन नगर की सोसल मीडिया साइट्स फेसबुक आदि पर नगरवासियों ने ,परिचितों,मित्रों  ओर परिजनों ने चुनमुन की स्मृतियों को याद करते हुए पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि  भी दी 

*सेवाकार्य ओर सहयोग के लिये बनाया फाउंडेशन*

प्रद्युम्न ऊर्फ चुनमुन की प्रथम स्मृति दिवस पर  आज ही के दिन 22 जुलाई 2024 को श्रीवास्तव परिवार, ओर उनके मित्रो व सहयोगियों ने चुनमुन की स्मृति में प्रद्युम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन की स्थापना की घोषणा की थी ।  


*प्रद्युम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन पेटलावद, उज्जैन कर रहा क़ई सराहनीय  कार्य

उक्त फाउंडेशन के माध्यम से क़ई कार्य जैसे 

(1) 'प्रद्युम्न श्रीवास्तव शिक्षण सहयोग योजना'

अंतर्गत जरूरतमंद/ पितृहीन छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु सहयोग।

(2) प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु सहयोग।

(3) श्रेष्ठ खिलाड़ी को 'खेल प्रतिभा सम्मान' 

(4) अन्न सेवा प्रकल्प ~ अन्न एक्सप्रेस, हेतु स्वर्णिम भारत मंच उज्जैन एवं उज्जैन वाले ग्रुप को सहयोग। 

(5) गो सेवा प्रकल्प 

(6) वृक्षारोपण आदि कार्य किये जाते है।

*द्वितीय पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर फाउंडेशन पर किये  सेवा कार्य*

इसी क्रम मे प्रद्युम्न  श्रीवास्तव फाउंडेशन के संस्थापक के. के. श्रीवास्तव  ने जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा 22 जुलाई  25 मंगलवार  को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी एवं नगर के प्रतिभाशाली युवा *प्रद्युम्न श्रीवास्तव 'चुनमुन'* के  *स्मृति दिवस* के अवसर पर (1) शासकीय हाईस्कूल गढ़ी पेटलावद में छात्रों को पेयजल हेतु वाटर कैन भेंट की गईं।

(2) वही अन्न सेवा प्रकल्प के तहत स्वर्णिम भारत मंच उज्जैन के *अन्न एक्सप्रेस: निशुल्क भोजन सेवा प्रकल्प* के माध्यम से *अन्न सेवा* एवं जीव दया समिति पेटलावद के सहयोग से *गो सेवा* का लाभ फाउंडेशन द्वारा लिया गया। 

(3) गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पितृहीन निर्धन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु  लगभग 50 हजार रुपये तक की शिक्षण सहयोग राशि भी प्रदान की जायेगी।*

(4) शतरंज में मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली *अंतरराष्ट्रीय फाइड रैंकिंग शतरंज स्पर्धा* में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मध्यप्रदेश के शतरंज खिलाड़ी को *प्रद्युम्न श्रीवास्तव चेस प्रतिभा सम्मान* प्रदान किया जायेगा। 

इसके अंतर्गत नकद राशि एवं शील्ड प्रदान की जायेगी।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"