*थांदला जिला झाबुआ में 69 नवीन पेसा ग्राम सभाओं के गठन की प्रक्रिया शुरू, एसडीएम ( तरुण जैन )ने जारी किया प्रारूप-1*
राजेश डामर मनोज उपाध्याय
जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायतों में पेसा नियमों के प्रचार-प्रसार का सकारात्मक असर दिखा है। ग्राम पेसा मोबिलाइज़र द्वारा किए गए व्यापक जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप, जनपद पंचायत थांदला क्षेत्र में नवीन पेसा ग्राम सभा गठन के लिए कुल 69 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेंद्र बराड़िया और पेसा ब्लॉक समन्वयक प्रकाश गरवाल ने सभी प्रस्तावों की जांच कर उन्हें आगे की कार्रवाई हेतु एसडीएम कार्यालय थांदला को प्रेषित किया।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला ने इन सभी प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए *प्रारूप-1* जारी कर दिया है,
ग्रामीण क्षेत्रों में पेसा अधिनियम को सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम स्थानीय स्वशासन और विकास को नई गति देगा।