*सर्विस प्रोवाइडरो ने गरिमामयी ,शानदार स्वागत ओर विदाई समारोह का किया आयोजन*
*नवागत उप पंजीयक श्री भोसले का स्वागत तो स्थान्तरित हुए श्री कलेश को दि विदाई*
*वर्षो से सेवाएं दे रहे कमल काका ताहेड का भी किया स्वागत*
(मनोज पुरोहित
पेटलावद। पेटलावद उप पंजीयक कार्यालय में पदस्थ रहे उप पंजीयक श्री प्रताप सिंह क्लेश का गत दिनो झाबुआ पदस्थापना हुई है वही इंदौर से पधारे नवागत उपपंजीयक ओर नायब तहसीलदार श्री गोकुल भोसले ने बतौर उप पंजीयक पेटलावद के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है ।
*सर्विस प्रोवाइडर ने किया शानदार आयोजन*
पंजीयन क्षेत्र से जुड़े क्षेत्र के सर्विस प्रोवाइडर ने मंगलवार को नगर के पंचवटी होटल में आयोजित गरिमामय विदाई ओर स्वागत समारोह में तहसील कार्यालय पेटलावद में पदस्थ रहे नायब तहसीलदार प्रताप सिंह क्लेश का भावभीना विदाई समारोह और नवपदस्थ नायब तहसीलदार गोकुल भोसले का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
*08 वर्षो के कार्यकाल को बताया स्वर्णिम पल*
कार्यक्रम में गोकुल भोसले जी ने अपने उद्बोधन में परिश्रम, कर्म और ईमानदारी को सफलता का मूल मंत्र बताया और कहा कि रजिस्ट्री जैसे कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है। वहीं, विदा हो रहे प्रताप सिंह कलेश ने कहा कि पेटलावद में बिताया गया 8 वर्षों का कार्यकाल उनके जीवन की अमूल्य और अविस्मरणीय पूँजी रहेगा। सभी के दिये सहयोग के लिये श्री क्लेश ने आभार भी प्रकट किया।
*कार्यकाल कि करी सराहना, साझा किए अनुभव*
कार्यक्रम में अविनाश उपाध्याय, विशाल व्यास, धर्मेंद्र बैरागी ,दुर्गेशनन्दन बेरागी और राहुल पाटीदार सहित अनेक गणमान्यजनों ने अपने विचार व्यक्त किए और दोनों अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की। संचालन राजेश जैन द्वारा किया गया।
*स्म्रति चिन्ह भेंटकर कर किया गरिमामयी स्वागत*
आयोजन में दोनो अधिकारीयो श्री गोकुल भोसले को पुष्पहार व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया,। वही समस्त सर्विस प्रोवाइडर ने विदा ले रहे श्री प्रतापसिंह कलेश को पुष्पहार व मोतियों की माला पहनाकर, साल ,श्रीफल ओर स्म्रति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की।
*कमल काका का भी किया सम्मान*
कार्यक्रम के अंत में कार्यालय में वर्षों से सेवाएं दे रहे कमल काका ताहेड का भी पुष्पमाला और शाल ,श्रीफल भेंट कर मोतियो की माला पहनाकर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि सरल सौम्य स्वभाव के धनी श्री कमल काका ताहेड उप पंजीयक कार्यालय के एक मात्र कर्मचारी है जो वर्षो से अपनी सेवाएं देते हुए कार्यालय के समस्त दायित्वों का निर्वहन करते हैं।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर पर, धर्मेंद्र बैरागी,दुर्गेशनन्दन बेरागी , विशाल व्यास, सुभाषचंद्र वर्मा, राजेश जैन, राहुल पाटीदार, हरिसिंह पडियार, जयंत मोनन्त, अविनाश उपाध्याय ,कमलेश मेड़ा, सौरव राठौर, जतिन राठौर, कुलदीप पटेल, अमिटेश सिंह कुशवाहा, ईश्वरलाल गामड़, मनीष मोदी,राहुल पडियार, सहित अनेक सर्विस प्रोवाइडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जैन और आभार प्रदर्शन रामगोपाल सोलंकी द्वारा किया गया। अंत मे सभी ने सहभोज का आनंद लिया।