*कौन हमारा सुखदाता धरती ,गंगा ,गोमाता ,भारत माता की जय हो कि जयघोष के साथ सेवाभारती झाबुआ निकाल रही विशाल समरसता कावड़यात्रा*
*तीनो संकुलों के गांव गांव से आएंगे कावड़िये नीलकंठेश्वर महादेव का करेंगे जलाभिषेक,*शोभायात्रा ओर धर्म सभा का होगा आयोजन*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। भारत माता की जय हो ,कौन हमारा सुखदाता धरती,गंगा ,गोमाता जी हां हमारे क्षेत्र में सेवा और सद्भाव का पर्याय सेवा भारती झाबुआ कि विशाल कावड़यात्रा 27 ओर 28 जुलाई को होने जा रही है ।
*पत्थरपाड़ा से जलभर करेंगे बाबा नीलकंठेश्वर का जलाभिषेक*
दरअसल सेवाभारती झाबुआ के तत्वाधान पेटलावद के तीनो संकुलों रायपुरिया पेटलावद,बामनिया कि विशाल समरसता कावड़ यात्रा आगामी
27 ओर 28 जुलाई को आयोजित होने जा रही है जिसमे गाँव गाँव फलियों फलियों से कावड़िये पैदल चलकर 28 जुलाई को पेटलावद में शंकर मन्दिर पर बाबा नीलकंठेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे
*शोभायात्रा के साथ आयोजित होगी धर्मसभा*
सेवाभारती जिला समित्ति जिला सचिव जितेंद्र जी राठौड़, सेवा भारती जिला समित्ति सह सचिव कृष्ण जी जाधव, सेवा भारती जिला समित्ति सदस्य श्री वीरेंद्र भट्ट और रितेश निमजा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए कावड़यात्रा नगर में पहुचेगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों ओर चौराहों से होकर गुजरेगी, जिसका नगर की धर्म प्रेमी जनता और विभिन्न सामाजिक ,राजनीतिक संघठनो के द्वारा स्वागत किया जाएगा, कावड़यात्रा रूपी शोभायात्रा अंत मे पुराना बस स्टेंड सिटी कैमिस्ट से होते हुए पर दोपहर में स्थानीय उदय गार्डन पहुच कर एक धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगी । सेवाभारती झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित हो रही उक्त कावड़यात्रा की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।