*इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ*
*करवड़ में घटी चोरी की घटना*
(मनोज पुरोहित
पेटलावद। ग्राम करवड़ में रविवार रात्रि में सेंधमारी कर चोरी करने का मामला आया है ।
*नकदी ओर तारो पर किया हाथ साफ*
करवड़ बस स्टैंड बामनिया रोड के स्थित एक इलेक्ट्रानिक दुकान में सेंध लगाकर रविवार की रात बदमाशों ने बीस हजार रुपये नकदी समेत करीब सवा लाख रुपये के बिजली का तार गायब कर दिया. घटना की जानकारी सोमवार सुबह जब दुकानदार जयदीप पिता मुकेश पाटीदार दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोरों पीछे की दिवाल को खोद रखा है, जब उन्होंने सामान देखा तो उनकी दुकान से वायर के 30 बंडल कीमत लगभग 1 लाख रुपए और 20 हजार नगदी चोरी हो गई । करवड़ चौकी पुलिस भी वहां पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को
खंगाला । इस संबंध में जयदीप पाटीदार ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है । जयदीप पाटीदार ने रतलाम रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक की एक दुकान कर रखी है । रोज की भांति वह रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया. इसी बीच देर रात बदमाशों ने उसकी दुकान को पीछे से खोद दिया और वहां से बीस हजार रुपये व 30 बंडल बिजली का काॅपर तार ले भगे । चोरी गये तार की कीमत करीब एक लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस नेअज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं ।
*कार्यवाही की जा रही है*
चौकी प्रभारी प्रह्ललाद सिंह चूंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटना हुई है मामले की जांच जा रही है।