थांदला से 51 लीटर जल की वजनी कावड़ लेकर निकले श्रद्धालु, 150 किमी दूर बाबा महाकाल को करेंगे जलाभिषेक
रिपोर्ट: राजेश डामर, पब्लिक वॉइस न्यूज
थांदला। श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना के विविध रूपों में एक प्रमुख साधन है कावड़ यात्रा। इसी क्रम में थांदला नगर से श्रद्धालु जनों का एक दल 51 लीटर जल से भरी हुई वजनी और सुसज्जित कावड़ लेकर उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर की ओर रवाना हुआ। यह दल लगभग 150 किलोमीटर की पदयात्रा कर महाकाल का जलाभिषेक करेगा।
कावड़ यात्रा का शुभारंभ वागडिया फलिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शनि मंदिर तक पहुंची। यहां नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, पार्षद गोलू उपाध्याय, राजू धानक, दिलीप डामोर सहित अनेक युवाओं ने यात्रा का स्वागत किया।
इस कावड़ यात्रा में रितिक मचार, अनिकेत निनामा, बाबू चनाल, कालू ऊंटवाल, विशाल खोड़े, सुरेश डिंडोर, आकाश मचार, सुमित गणावा, दीपक निनामा, रवि निनामा, रामा गाडोलिया, कृष्णा पण्दा, बादल डामर, पीयूष माली, श्याम गाडोलिया, रोहित गाडोलिया, काला गाडोलिया शामिल हैं। सभी कावड़िए बारी-बारी से 51 किलो वजनी कावड़ को उठाकर यात्रा पूरी करेंगे।
कावड़ यात्रा के स्वागत में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी भाग लिया और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। श्रद्धा, भक्ति और समर्पण की इस अद्भुत यात्रा ने पूरे नगर को शिवमय कर दिया।