शिवालयों में हुवे आकर्षक श्रृंगार

Breaking Ticker

शिवालयों में हुवे आकर्षक श्रृंगार

शिवालयों में हुवे आकर्षक श्रृंगार 

मनोज उपाध्याय 

थांदला,,पवित्र श्रावण मास के चलते थांदला नगर  शिव मय हुआ नगर के सभी शिवालयों पर प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है प्रति सोमवार शिवालयों में भगवान की पूजा अर्चना के साथ


रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है इसी के चलते नगर के शिवालयों में रामेश्वर महादेव मंदिर ,सांवरिया सेठ मंदिर ,अंबिकेश्वर महादेव घोड़ाकुंड मंदिर ,बड़े गणेश मंदिर, तेजाजी मंदिर ,शिव गंगेश्वर महादेव मंदिर संजय कॉलोनी ,अंबिकेश्वर महादेव मंदिर विवेकानंद कॉलोनी, पशुपतिनाथ मंदिर फकरी कालोनी ,शिव मंदिर खजूरी

आदि मंदिर पर 

 सोमवार के दिन प्रत्येक मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार किया जाता है  श्रृंगार के बाद महा आरती महाप्रसाद वितरण की जाती है शाम को समय भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ रही  सावन सोमवार के तीसरे सोमवार को थांदला नगर के सभी शिवालयों पर आकर्षक श्रृंगार किया गया




 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"