शिवालयों में हुवे आकर्षक श्रृंगार
मनोज उपाध्याय
थांदला,,पवित्र श्रावण मास के चलते थांदला नगर शिव मय हुआ नगर के सभी शिवालयों पर प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है प्रति सोमवार शिवालयों में भगवान की पूजा अर्चना के साथ
रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है इसी के चलते नगर के शिवालयों में रामेश्वर महादेव मंदिर ,सांवरिया सेठ मंदिर ,अंबिकेश्वर महादेव घोड़ाकुंड मंदिर ,बड़े गणेश मंदिर, तेजाजी मंदिर ,शिव गंगेश्वर महादेव मंदिर संजय कॉलोनी ,अंबिकेश्वर महादेव मंदिर विवेकानंद कॉलोनी, पशुपतिनाथ मंदिर फकरी कालोनी ,शिव मंदिर खजूरी
आदि मंदिर पर
सोमवार के दिन प्रत्येक मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार किया जाता है श्रृंगार के बाद महा आरती महाप्रसाद वितरण की जाती है शाम को समय भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ रही सावन सोमवार के तीसरे सोमवार को थांदला नगर के सभी शिवालयों पर आकर्षक श्रृंगार किया गया