आदिशक्ति महिला मित्र मण्डल के तत्वावधान में महिलाओं ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा किया जलाभिषेक*

Breaking Ticker

आदिशक्ति महिला मित्र मण्डल के तत्वावधान में महिलाओं ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा किया जलाभिषेक*

 *आदिशक्ति महिला मित्र मण्डल के तत्वावधान में महिलाओं ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा किया जलाभिषेक*

*एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किसान मोर्चा   ने किया पौधरोपण*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। धर्म नगरी पेटलावद में हर दिन सामाजिक ,धार्मिक आयोजन होते रहते है ।

इन दिनों श्रावण मास चल रहा है और भोले के भक्त ना ना प्रकार से अपने आराध्य को अपनी श्रद्धा सेवा और भाव अर्पित कर रहे है। इसी क्रम में नगर की आदिशक्ति महिला  मित्र मण्डल के तत्वावधान में  लगातार चौथे महिलाओं की भव्य कावड़ यात्रा का रविवार 27 जुलाई को किया गया ।


*महिला कावड़ियों ने निकाली यात्रा   हुआ स्वागत,किया जलाभिषेक*

हरियाली तीज के उपलक्ष्य में पीएम मोदी के आहवान ओर धर्म का अलख जगाने के निमित महिलाओं की उक्त कावड़ यात्रा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी । अपने हाथों में कलश लेकर चल रही महिला कावड़ियों ने भोले शम्भु भोले नाथ, हर हर महादेव के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा निकाली जिसका नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया कावड़ यात्रा की पूर्णाहुति थांदला रोड पर स्थित प्रसिद्ध खोरिया हनुमानजी मन्दिर पर हुआ । जहाँ पर महिला कावड़ियों के द्वारा भगवान शिव शंकर का मंगल गान गाते हुए, पूजन और जलाभिषेक किया।  


*एक पेड़ माँ के नाम ,किया पौधरोपण*

जलाभिषेक उपरान्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवम वार्ड 01 पार्षद,समाजसेवी मुकेश परमार के नेतृत्व में उपस्थित महिलाओं के द्वारा  यशश्वी पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मा के नाम के तहत 1100 पौधों का वितरण करते हुए पौधरोपण किया गया । इस अवसर वरीष्ट भाजपा नेता  हेमंत भट्ट, जनपद अध्य्क्ष रमेश सोलंकी ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आशीष बविस्कर,  सहित बडी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"