*नशे से दूरी है जरूरी*..
समस्त जिलेवासी मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त झाबुआ जिले के निर्माण में सहयोग दे - पद्मविलोचन शुक्ल पुलिस अधीक्षक झाबुआ ,,,
मनोज उपाध्याय,राजेश डामर
मध्य प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने नशामुक्ति अभियान शुरू किया है जिसका नाम है ” नशे से दूरी है जरूरी” जो 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जायेगा इसके तहत प्रदेश की जनता को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, पूरे प्रदेश के साथ साथ झाबुआ पुलिस भी जिले में ये अभियान चला रही है।
नशे से दूरी अभियान के तहतअभियान के तहत*
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज स्थानीय पुलिस द्वारा ज़न जागरूकता रैली एवं जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राएं, नगर रक्षा समिति तथा आमजन सम्मिलित रहे। संवाद के दौरान झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव थाना प्रभारी अशोक कनेश एवं स्टॉफ द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नशे के खिलाफ अभियान में सहभागिता देने तथा नशे से अपने परिवार रिश्तेदारों को जागरूक करने हेतु आमजनों को समझाइए दी गई, नारे लगाए गए, स्थानीय हॉस्पिटल चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से दूरी नाटक का मंचन किया गया साथ ही नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में 15 दिवसीय नशे से दूरी अभियान के अंतर्गत आज नगर में दो स्थानों पर आयोजन रख कर नशे को पूर्णरूपेण समाप्त करने की योजना को मूर्त स्वरूप देने का भरसक प्रयास किया गया
आज नगर में नशे से दूरी कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन के आतिथ्य में स्थानीय महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव एवं थाना प्रभारी अशोक कनेश सहित जनप्रतिनिधियों, सरपंच, तडवी,विद्यालयीन छात्र, छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम में समस्त अतिथियों द्वारा नशे से दूरी, व नशा करने से होने वाले घातक परिणाम का जिक्र किया। सीएम राइस विद्यालय के छात्रों द्वारा नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली
महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार ने अपनी विशेष सहभागिता की साथ ही छात्राओं ने रंगोली, चित्र कला के माध्यम से नशे से बचने के उपाय बताये
*अपील*
जिले के समस्त नागरिकों, युवाओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं सामाजिक संगठनों से अपील है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें, अपने परिवार और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करें, और मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त झाबुआ जिले के निर्माण में सहयोग दें *पद्मविलोचन शुक्ल पुलिस अधीक्षक झाबुआ*
अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र छात्रा को नशा मुक्ति के बारे में बताया एवं नशे से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया *तरुण जैन अनुविभागीय अधिकारी थांदला*
जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, नशे के दुष्प्रभावों से किशोर बच्चों और युवाओं को अवगत कराएं और नशे से दूर रखें *अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव थांदला*
कार्यक्रम में भाजपा नेता श्यामा ताहेड़, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं नेता सुनील पणदा, प्रमुख संत खुमसिंह महाराज,गो रक्षा वाहिनी प्रदेश प्रमुख राजू धानक, वरिष्ठ पार्षद समर्थ उपाध्याय, अमित शाहजी अध्यक्ष जन भागीदारी समिति महाविद्यालय, सहकारिता नेता दिलीप डामोर,महाविद्यालय प्राचार्य पीटर सर एवं स्टाफसहित मीडियाकर्मी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन को आर्डिनेटर नितीन डामोर ने एवं आभार डॉ मिना मावी ने किया।