सोशल पुलिसिंग के माध्यम जनता से जुड़ाव ओर अपराधीयो लगाम लगाकर ही भय और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जासकती है.....एसडीओपी सुश्री अनुक्रति साबनानी*

Breaking Ticker

सोशल पुलिसिंग के माध्यम जनता से जुड़ाव ओर अपराधीयो लगाम लगाकर ही भय और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जासकती है.....एसडीओपी सुश्री अनुक्रति साबनानी*

 *सोशल पुलिसिंग के माध्यम जनता से जुड़ाव ओर अपराधीयो   लगाम लगाकर ही भय और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जासकती है.....एसडीओपी सुश्री अनुक्रति साबनानी*

*एसपी महोदय के  नेतृत्व ओर एएसपी महोदय के  मार्गदर्शन  में नशामुक्ति अभियान  चलाकर जन जागृति  लायी जा रहीं ,नशे से दूरी है जरूरी*

*नवागत एसडीओपी सुश्री साबनानी से विशेष चर्चा*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। डीआइजी महोदय इंदौर रेंज ओर पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल , व एडिशनल एसपी श्री पृथ्वीपालसिंह महोबिया  के निर्देश ओर नेतृत्व में सम्पूर्ण झाबुआ क्षेत्र और विशेष रूप से पेटलावद अनुभाग  के दोनो थाना क्षेत्रों पेटलावद ओर रायपुरिया व चारो चौकी क्षेत्रों में जनता के बीच  नशे से बचाव और इसके कुप्रभाव को बताकर जनता को जाग्रत करने के लिये नशे से दूरी अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान मे आम जनता और समाजसेवी संस्थाओं,जनप्रतिनिधियों ओर मीडिया और प्रशाशनिक अधिकारी कर्मचारीयो के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा ....*उक्त बात पेटलावद पुलिस विभाग की नवागत एसडीओपी सुश्री अनुकृति साबनानी ने  चर्चा के दोरान कही।*


*सोशल पुलिसिंग के माद्ययम से जनता से जुड़ाव तो अपराधीयो पर कार्यवाही*

चर्चा के दौरान सुश्री साबनानी ने बताया की पुलिस और समाज एक दूसरे के पूरक ओर सहयोगी बिना जनता के सहयोग से अपराधो पर अंकुश नही लगाया जा सकता है, इसलिये जनता ओर  पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाने का प्रयास किया जाएगा वही अपराधीयो को चेतावनी देते हुए एसडीपीओ साबनानी ने कहा कि अपराध का रास्ता छोड़कर अच्छे नागरिक बने । 

*क़ई जिम्मेदार पदों पर रहते हुए की है बडी कार्यवाहीया*

वर्ष 2018 से पुलिस विभाग में सेवाये दे रही एसडीओपी सुश्री साबनानी भोपाल,इंदौर, सागर, सहित क़ई  स्थानों पर एसीपी, एसडीओपी  आदि के रूप में  सफलता पूर्वक काम करते हुए क़ई बडे अपराधो का खुलासा करते हुए नामचीन, बडे,ओर शातिर अपराधियो पर कार्यवाही कर चुकी है।

*नारीशक्ति से आम जन को हे आस*

 झाबुआ ओर  पेटलावद क्षेत्र में इस समय नारी शक्ति का नेतृत्व  है जो अपने कार्यो से क्षेत्र  भला ओर विकास कर रही है, ऐसे में क्षेत्र को अपराध और अपराधियों से मुक्ति दिलवाने में अनुभाग के अधिकारी के रूप में एसडीओपी सुश्री अनुकृति साबनानी की पदस्थापना से क्षेत्रवासियों को बड़ी आस है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"