,,,,,,जय बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा ...
नगर से दूसरा जत्था रवाना.
थांदला
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा अमरनाथ यात्रा के लिये नगर से दूसरा जत्था स्थानीय इमली गणेश मंदिर से गणपतिदेव की आराधना कर कुल 10 धर्मालु यात्री को नगर के वाशिंदे ने तिलक निकाल कर स्वागत सम्मान के साथ विदाई दी जत्थे में श्री भोला भंडारा ग्रुप के अधिकांश भोला के भक्त शामिल थे वहीं इस वर्ष नगर के भोला भंडारा ग्रुप के प्रमुख प्रकाशजी सोनी भी अपने समाजजन के साथ बाबा के दर्शन हेतु प्रस्थान किया
बाबा के भक्त हुवे रवाना
जय बाबा बर्फानी के अजय कार्य के साथ यह भक्त हुए रवाना
प्रकाश चंद्र जी सोनी, मोहन वसुनिया, मुकेश सोनी, यश सोनी,ममता सोनी ,अक्षय सोनी ,पदमा सोनी ,दीक्षित सोनी, ले
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों का भोला भंडारा परिवार द्वारा
सम्मान में भाजपा नेता एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा पार्षद एवं सभापति जगदीश प्रजापत,गोरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख,अटल सामाजिक संस्था के चेयरमैन राजू धानक,वरिष्ठ पार्षद श्रीमती भूमिका सोनी, समाजसेवी एवं नेता जसवंत डामोर, युवा नेता आशीष सोनी, टीम कैप्टन श्रीमंत अरोरा, तुलसी मेहते,मनोहरदास चौहान, अमृत भाई चौहान,बाबा समरथ प्रजापत,
अरविंद चौहान, विनय नागर, मोहन चौहान, जीवन चौहान,मोहन यादव,गजेन्द्र नायक,अभिभाषक संघ अध्यक्ष एवं पत्रकार वीरेंद्र बाबेल, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, मनीष अहिरवार, मनीष वाघेला, सोहन परमार, सहित समस्त समाज जन एवं शिव भक्त उपस्थित थे।