गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा के लिये आगनवाड़ी केंद्र पर लगे टिके*

Breaking Ticker

गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा के लिये आगनवाड़ी केंद्र पर लगे टिके*

 *गर्भवती महिलाओं और बच्चों को  सुरक्षा  के लिये आगनवाड़ी केंद्र  पर लगे टिके*

*स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की सयुंक्त टिंम ने किया टिकाकरण ,वार्ड पार्षद ने किया प्रेरित*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। 0 से 05 वर्ष के बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिये ओर गर्भवती महिलाओ ओर गर्भस्थ शिशु कि सुरक्षा के लिये  शाशन के निर्देश पर टीकाकरण किया जाता है । 

*स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग करते है सयुंक्त रूप से काम*

जिसके तहत सिविल अस्पताल ओर महिला एवं बाल विकास विभाग की सयुंक्त टीम के द्वारा  क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जाता है । 


*वार्ड 13 की आंगनवाड़ी पर हुआ टीकाकरण*

इसी क्रम में मंगलवार 22 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक 13 राम मोहल्ला की आंगनवाड़ी केंद्र पर बीएमओ डॉ  एम एल चोपड़ा और  परियोजना अधिकारी इशिता मसानिया के नेतृत्व ओर निर्देश पर सुपरवाइजर शीला हरवाल के मार्गदर्शन व वार्ड 13 कि पार्षद श्रीमती जमना भूरा  मुनिया  की उपस्थिति में महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण अभियान के तहत टिके लगवाए गए । इस अवसर पर  स्वास्थय विभाग श्री वैष्णव सर, वार्ड 13 कि आगनवाड़ी कार्यकर्ता स्नेहलता पुरोहित, एएनएम भावना पडियार ,आशा कार्यकर्ता रीता मेडा ने टीकाकरण करवाया ।व पार्षद श्रीमती जमना भूरा मुनिया ने वार्डवासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"