*चयन संघवी ने बढ़ाया गौरव मिली सफलता*
*मिल रही बधाई*
(मनोज पुरोहित)
झाबुआ। झाबुआ नगर में हुनर की कभी कमी नहीं थी, झाबुआ को अवसर की तलाश रहती हे। जब किसी बच्चे को अपने भविष्य को निखारने के लिए सही मार्गदर्शन शिक्षा का अवसर मिलता हे तो बच्चों को आत्मनिर्भर बनने से कोई रोक नहीं सकता । शुभ अवसर खुशियों का पल झाबुआ जिले में आया,, झाबुआ में निवासरत श्वेताम्बर जैन मंदिर के उपाध्यक्ष आदरणीय नरेंद्र संघवी जी के सुपुत्र *चयन संघवी* माता सोनल संघवी, दादाजी स्वर्गीय श्री चेतन मलजी संघवी, दादी स्वर्गीय श्री धन कुंवर जी संघवी ने इंदौर के प्रसिद्ध आई आई एम ( भारतीय प्रबन्धन संस्थान इंदौर)के प्रथम वर्ष में अध्ययन रत रहते हुए विशेष उपलब्धि प्राप्त की गई । *चयन* को इस वर्ष की परीक्षा में सी सी पी ए 3.55 अंक अर्जित कर एम बी ए की कंबाइंड बैच में
प्रथम पांच परसेंटेज वाले छात्रों में स्थान बनाया हे ।उनकी इस उपलब्धि पर आई आई एम डायरेक्टर डॉक्टर हिमांशु राइ और लेफ़्टिनेंट जनरल हरप्रीत सिंह साही द्वारा अवार्ड स्वरूप प्रमाण पत्र भी संस्थान में ही आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया । उनकी इस उपलब्धि पर संस्थान के स्टाफ एव परिवार जनों ने चयन को बधाई दी । झाबुआ सहित अन्य स्थानों पर निवास कर रहे परिवारजन , रिश्तेदारों व समाजजनो ने बेटे चयन को हार्दिक शुभकामनाएं भेट की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया।अध्यक्ष संजय मेहता , रचित कटारिया, जयेश संघवी, तेजप्रकाश कोठारी, अनिल राठौर, मुकेश रूनवाल, नरेन्द्र संघवी, मुकेश लोढ़ा, सचिव
, रत्नदीप (मोनू) सकलेचा, अंकित छाजेड़, निशान शाह, प्रतीक मोदी, प्रतीक मुथा, अंकित रूनवाल, उल्लास जैन, हेमेन्द्र संघवी , मनोज जैन ‘नाकोड़ा , रिंकू रूनवाल, विरेन्द्र,सकलेचा, रमेश छाजेड़, अंतिम जैन, रमेश बाठिया, शैलेष शाह, राजेश मेहता, अमित मेहता, रवि राठौर, अंकित कटारिया, पंकज दयड़ा,नितीन सकलेचा, अर्पित संघवी, विपुल जैन ‘शुभम’, शशांक संघवी सौरभ पोखरना,चिराग लोढ़ा
हार्दिक कोठारी आदी ने शुभकामनाएं दी है।