लायंस क्लब आफ ग्रेटर ने डाक्टर्स डे पर डाक्टरों का सम्मान कर धन्यवाद दिया।*

Breaking Ticker

लायंस क्लब आफ ग्रेटर ने डाक्टर्स डे पर डाक्टरों का सम्मान कर धन्यवाद दिया।*

 *लायंस क्लब आफ ग्रेटर ने डाक्टर्स डे पर डाक्टरों का सम्मान कर धन्यवाद दिया।* 

(मनोज पुरोहित)

 *पेटलावद।* राष्ट्रीय डाक्टर्स डे पर लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के द्वारा डाक्टरों का सम्मान करते हुए अपने नवीन कार्यकाल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब ग्रेटर के पदाधिकारी और सदस्य नगर के सम्मानिय डाक्टर्स के घरों तक पहुंचे और उन्हें सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें लगातार सेवाएं देने के लिए धन्यवाद प्रेषीत किया।


 *हर समय तैयार रहते है।* 

इस मौके पर लायंस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन जीवन भंडारी ने कहा कि डाक्टर्स की सेवाओं की आवश्यकता हर किसी को हर समय रहती है और प्रतिएक डाक्टर हमारे लिए हमेशा तैयार रहते है। वर्ष में यह एक दिन होता है जो की इनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने का होता है।

 *हमारा सौभाग्य है।* 

सचिव वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि हम अपने आप को गौरवांवित महसूस करते है कि हम हमारे बीच में भगवान के दूसरे रूप को सम्मानित कर पा रहे है। यह हमारा सौभाग्य है।

 *कार्य करने की क्षमता बढती है।* 

डॉ जीएस चोयल ने धन्यवाद देते हुए कहा कि लायंस क्लब ग्रेटर जैसी संस्थाए इस प्रकार के सम्मान दे कर हमें एक्टीवेट करती है और हमारी कार्य करने की क्षमता को बढावा मिलता है।


 *इनका हुआ सम्मान।* 

इस मौके पर डॉ एसके महाजन, डॉ जुगलकिशोर गुप्ता, और डॉ जीएस चोयल व डॉ उर्मीला चोयल, डाक्टर अखिलेश सुराडा,डॉ सुरेश प्रजापति का सम्मान लायंस क्लब ग्रेटर के द्वारा किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्य लायन रविराज पुरोहित,सुरेश प्रजापति, लायन दीलीप पाटीदार, चेतन कटकानी, धर्मेंद्र वैरागी,सुनिल राठौड,प्रवीण पंवार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


 *लायन सदस्य ने ब्लड डोनेट किया।* 



लायंस क्लब आफ पेटलावद के सक्रिय सदस्य पूर्व झोन चेयरपर्सन और अभिभाषक रविराज पुरोहित ने नवीन कार्यकाल के प्रथम दिन एक जरूरतमंद को अपना रक्तदान कर नवीन सत्र का शुभारंभ भी करवाया। श्री पुरोहित ने अपने जीवन काल में 17 वीं बार रक्तदान किया है। उन्होंने सभी को प्रेरणा दी है कि रक्तदान अवश्य करें। यह किसी भी प्रकार से कोई हानी नहीं पहुंचाता है। बल्की किसी व्यक्ति की जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"