बोल बम के जयकारे के साथ ईमली गणेश मित्र मंडल ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा
3 वर्ष के बच्चें से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्गों ने उठाई कावड़
थांदला
थांदला। स्थानीय अंबिकेश्वर मंदिर में बाबा के भक्तों का हुजूम जमा था प्रसंग था ईमली गणेश मित्र मंडल द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन इस कावड़ यात्रा में नगर सहित ग्रामीण अंचल के भक्तजन, समाजसेवीजन शामिल होते है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया कावड़ यात्रा के प्रमुख संयोजक विजय जोशी ने बताया कि थांदला के अति प्राचीन मंदिर देवालय अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर से रिमझिम बारिश के मौसम में सैकड़ो शिवभक्त कावड़ यात्रियों ने उत्साह पूर्वक शामिल होकर 15 किमी दूर सिद्ध क्षेत्र पिपलखुटा हनुमानजी मंदिर पर स्थित महाकाल मंदिर पर जलाभिषेक किया। 15 किमी की इस संक्षिप्त यात्रा में बच्चों, महिलाओं सहित सभी कावड़ यात्रियों ने भजनों की सुमधुर धुन पर जमकर नृत्य किया।
यात्रा के मुख्य यजमान पंकज गौड़ व दिलीप सौलंकी ने सपरिवार भगवान का अभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ आरती उतारी वही यात्रा में शामिल 3 से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्गों द्वारा अनुशासित तरीके से भगवान का जलाभिषेक किया। इस वर्ष यात्रा में 03 वर्षीय सौरभ जोशी की बेटी ने कावड़ यात्रा में सम्मिलित हो कर सभी को अचंभित कर दिया
*यात्रा में सहयोगी रहे* किशोर पड़ियार, कृष्णकांत सौलंकी, वीरेंद्र राठौड़ (गुड्डा), सुशील शर्मा, जगत शर्मा, राजू भट्ट (गोटी), अनिरुद्ध फरक्या, सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, पवन नाहर, अक्षय भट्ट, श्रीमंत अरोड़ा सहित भोला भण्डारा परिवार, सार्थक परिवार, युवा रामायण
मण्डल, महाकाली मित्र मंडल आदि का विशेष धन्यवाद दिया गया वही यात्रा के दौरान कावड़ यात्रियों के उत्साहवर्धन हेतु जगह -जगह पुष्प वर्षा,दूध,फल,मिठाई व शीतल पेय की व्यवस्था के लिए भोला भण्डारा परिवार, ओम भट्ट मित्र मंडल,कालिया वीरान मित्र मंडल व नगर के भक्तजनों ने दिल से कावड़ यात्रियों का स्वागत, सम्मान किया
सुखद यात्रा के समापन पर इमली गणेश मित्र मंडल के प्रमुख विजय जोशी ने सभी भक्तों का आभार माना।