*अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सम्पूर्ण ब्रह्म शक्ति प्रादेशिक सम्मेलन 20 जुलाई को भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव महू में हो रहा आयोजित*
*जागो ब्राह्मण जागो यात्रा के तहत पूरे प्रदेश के समस्त ब्राह्मण होंगे शामिल*
*समित्ति ने किया सम्मेलन स्थल का निरीक्षण ओर आव्हान*
(मनोज पुरोहित/मनोज उपाध्याय)
झाबुआ ,,,आगामी 20 जुलाई 25 को भगवान परशुरामजी की जन्म स्थली जानापाव महू मप्र में प्रदेश के समस्त ब्राह्मणों का प्रादेशिक सम्मेलन अखिल भारतिय ब्राह्मण समाज उज्जैन,सम्पूर्ण ब्रह्मशक्ति मध्यप्रदेश के नेतृत्व में जागो ब्राह्मण जागो यात्रा के तहत होने जा रहा है । इस आयोजन के पूर्व आयोजकगण ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया ।
*व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण*
ब्राह्मण जागो यात्रा एवं प्रादेशिक ब्राह्मण सम्मेलन हेतु रविवार को
जन्मस्थली के महंत हीरा बाबा, परमहंस बापू ,यश चंद्र मोली महाराज परशुराम मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश व्यास की उपस्थिति में आयोजन समिति प्रमुख अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी, जानापाव जमदग्नि आश्रम ट्रस्ट में ट्रस्टी तथा सर्व ब्राह्मण समाज महू के अध्यक्ष पं दिनेश जी शर्मा (मेण)* आज गोद महापंचायत महू सचिव विवेक शर्मा पत्रकार, ब्राह्मण समाज के संरक्षक आदित्य नागर पूर्व अपर आयुक्त उज्जैन, परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला इंदौर ,जन्मस्थली युवा शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष शर्मा देवास, युवराज बना देवास तथा जाना पाव ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र चौधरी के साथ आज जाना पाव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आगंतुक प्रतिनिधियों के प्रादेशिक सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया ।
*हो समस्त ब्राह्मण उपस्थित*
आयोजन समिति प्रमुख सुरेंद्र चतुर्वेदी एवं परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला इंदौर ने बताया कि जन्मस्थली पर एक दिन पूर्व अर्थात 19 जुलाई को आने वाले देश भर के प्रतिनिधियों एवं मध्य प्रदेश के दूरस्थ इलाकों जिलों के प्रतिनिधियों को भी रात्रि विश्राम तथा भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी 20 जुलाई को प्रादेशिक सम्मेलन भगवान परशुराम का अभिषेक पूजन संपूर्ण प्रदेश भर के पवित्र सरोवरों एवं पवित्र नदियों के जल से भगवान परशुराम एवं उनके आराध्य शिव का जलाभिषेक कर प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन कर भोजन प्रसाद के साथ सम्मेलन का समापन होगा। मप्र के समस्त ब्राह्मण इस आयोजन में जरूर पधारे ये समित्ति ने अपील भी की है।