अणु पब्लिक स्कूल थान्दला में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न* 🌳 *विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प*

Breaking Ticker

अणु पब्लिक स्कूल थान्दला में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न* 🌳 *विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प*

 🌳 *अणु पब्लिक स्कूल थान्दला में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न* 🌳

*विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प*

राजेश डामर थांदला 




*दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, पीपल, गुलमोहर, अमलतास जैसे छायादार एवं औषधीय पौधे शामिल थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद नायर थे। उन्होंने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि “वृक्ष पृथ्वी के फेफड़े हैं, हमें इन्हें सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है।”

विद्यालय के शिक्षकगण, समस्त स्टाफ, विद्यार्थीगण एवं अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण विषयक नारे और पोस्टर के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य थे:

• पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना

• विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना

• विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य संध्या नायर एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की और उन्हें वृक्षों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"