विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के शक्ति साधना केंद्र का हुआ शुभारंभ*

Breaking Ticker

विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के शक्ति साधना केंद्र का हुआ शुभारंभ*

 *विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के शक्ति साधना केंद्र का हुआ शुभारंभ*

*बेटियो को  शारिरिक, मानसिक रूप से प्रशिक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम*

(मनोज पुरोहित)


पेटलावद। वर्तमान दौर में हमारी बहन बेटियो को हर चुनोती से निपटने के लिये तैयार रहना जरूरी ताकि वे हर आताताई का मुकाबला कर सके । हमारी बच्चियों को शारिरिक, मानसिक रूप से सक्षम, मजबूत ओर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में  विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी ने एक महत्वपूर्ण कड़ी जोड़ते हुए नगर में शक्ति साधना केंद्र की शुरुआत करते हुए स्थापना कि हे । जिसमे बेटियों को शारिरिक मानसिक रूप से प्रशिक्षित किया जावेगा।

*विधिविधान से हुआ शुभारंभ*


उक्त शक्ति साधना केंद्र का शुभारंभ सोमवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय गायत्री मन्दिर के सामने पूरे विधी विधान के साथ हुआ । जिसमें सर्वप्रथम माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ केंद्र का  शुभारंभ किया.

*हर रविवार को देंगे निशुल्क  प्रशिक्षण*


मातृशक्ति जिला सयोजिका  संगीता देवेश त्रिवेदी और   दुर्गा वाहिनी की जिला सयोजिका शिल्पा  पंकज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शक्ति साधना केंद्र में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनियों को सशक्त बनाने के लिए दंड तलवार और यष्टि का प्रशिक्षण प्रत्येक रविवार दोपहर 2 से  3.30 तक तथा दुर्गा वाहिनियों को प्रतिदिन शाम 6 से 7 तक प्रशिक्षित किया जाएगा ।  जो भी परिजन अपनी बच्चियों को इस प्रशिक्षण हेतु भेजना चाहते है वे संगीता जी और शिल्पा जी से सम्पर्क कर सकते है । उल्लेखनीय है कि उक्त प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा।

*इनकी रही गरिमामई उपस्थिति*



इसमे विहिप के रतलाम विभाग मंत्री सौरभ जी चतुर्वेदी ,मठ मंदिर प्रमुख देवेश जी त्रिवेदी,मातृशक्ति जिला संयोजिका संगीता त्रिवेदी दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका शिल्पा वर्मा उपस्थित थे । साथ ही मातृशक्ति से मीरा लक्षेटा, निशा कुमावत, किरण जोशी , अवनी भट्ट , रचना भट्ट, संगीता भूरीया,निलु पोरवाल, मन्जु देवड़ा, रेणु मकवाना, पदमा सिंग कंवर।एवम दुर्गा वाहिनी से  प्रियांशि कुमावत, अविका जोशी, जया भूरिया, आस्था सिंह कवर ,दीक्षा लक्षेटा,रूपेशवरी राजेश्वरी गहलोत, भुमिका सिंगाड, भुमिका शर्मा ,गायत्री, पीहु,कुहू आदि बहने उपस्थित रहीं!

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"