ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी यूनिट झाबुआ ने मुस्लिम समाज के बच्चों को सम्मानित किया।

Breaking Ticker

ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी यूनिट झाबुआ ने मुस्लिम समाज के बच्चों को सम्मानित किया।

 ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी यूनिट झाबुआ ने मुस्लिम समाज के बच्चों को सम्मानित किया। 

राजेश डामर झाबुआ 



मुस्लिम जामात खाना झाबुआ में आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी झाबुआ यूनिट द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 10th और 12th के मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिए गए कुल 70 बच्चों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों को पढ़ाई में रुचि रखने वाले ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित के लिए 60% से परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें जिले के मुस्लिम बच्चों में बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की वही ऑल इंडिया हज कमेटी ने बच्चों को पढ़ाई और आगे अपने करियर में कैसे आगे बढ़े उसके लिए मार्गदर्शन भी किया गया।

मुख्य अतिथि असद साहब, सैयद रियाज, जुबेर,मुफ्ती रुहुल अमीन, जिलाध्यक्ष अब्दुल समद ख़ान, नईमुद्दीन शेख, हसन काजी, हाजी तस्दीक आलम ,मुस्तकीम, शाही ख़ान, सईद जावेद ख़ान, अमजद ख़ान, ज़ुल्फ़िकार, मुजम्मिल, भी मौजूद रहे हाजी अब्दुल समद ख़ान ने सभी का कार्यक्रम में आने के लिए आभार प्रदर्शन किया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"