अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध थाना मेघनगर पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही
राजेश डामर मनोज उपाध्याय मेघनगर
झाबुआ जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में इस अभियान को और तेज किया गया है। इसी कड़ी में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग थांदला श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना मेघनगर पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
आज, दिनांक 28.06.2025 को थाना मेघनगर चौकी रंभापुर पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर अवैध शराब परिवहन कर रहे एक आयशर वाहन को घेराबंदी करके पकड़ा। इस वाहन में 365 पेटी माउंट बीयर अवैध शराब जब्त की गई। वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
जब्त किये गए माल:
365 पेटी माउंट बीयर
प्रत्येक पेटी में 24 नग टीन के डब्बे थे, जिनमें प्रत्येक डब्बे में 500 एमएल बीयर भरी हुई थी। कुल मिलाकर 4380 बल्कर लीटर बीयर जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹9,12,500 है।
आयशर ट्रक
जब्त ट्रक की कीमत ₹10,00,000
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मेघनगर श्री के.एल. वरकडें, चौकी प्रभारी रंभापुर श्री हरिसिंह झाला, प्रआर 10 भारत, आरक्षक 114 अर्जुन, आरक्षक 448 सौरभ, और आरक्षक 209 प्रघुमन का विशेष योगदान रहा है।