पौधा रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी दायित्वों को निभाये.... गिरिशकुमार*sdop

Breaking Ticker

पौधा रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी दायित्वों को निभाये.... गिरिशकुमार*sdop

 *पौधा रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी दायित्वों को निभाये.... गिरिशकुमार*sdop

*चौकी झकनावदा परिसर में हरियाली महोत्सव को मेरा थाना मेरा वन अभियान के रूप में मनाया*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद |चौकी परिसर झकनावदा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तारतम्य में झाबुआ जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देश अनुसार मेरा थाना मेरा वन अभियान के तहत


झकनावदा चौकी परिसर में आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ एसडीओपी गिरीश कुमार जेजुरकर उपस्थित रहे। सर्व प्रथम झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी द्वारा अतिथि का स्वागत सत्कार किया गया। बाद मे एसडीओपी जेजुरकर ने मेरा थाना मेरा वन अभियान के तहत चौकी परिसर में पौधारोपण किया। एवं मेरा थाना मेरा वन अभियान का महत्व बताया। 

          *यह रहे उपस्थित*

इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष परीक्षितसिंह राठौर,झकनावदा सरपंच प्रतिनिधि बालू मेड़ा,नगर सुरक्षा समिति अध्यक्ष शांतिलाल कांसवा, वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र वैरागी, हरिश राठौड, मनीष कुमट,संजय व्यास,राम जोशी, रतन पटेल,राजेंद्र वोहरा, शांतिलाल  सोलंकी, हरिराम पडियार, दामोदर पडियार,अशोक राठौड़ एवं एएसआई राजवीर सिंह जाट, प्रधान आरक्षक अविनाश


निशाद,आरक्षक दीपक अलावा, आरक्षक बबलू पंचोली, आरक्षक राजु मुवेल,एएसआई अमृत कुमार तुर्की,आरक्षक जीवन सिंह ठाकुर, आरक्षक दिनेश कुमार यादव (एसएफ),सैनिक लक्ष्मण मैडा,सैनिक कैलाश मकवाना व क्षैत्रिय कोटवार, स्कूली छात्र छात्राएं, शिक्षक व शिक्षिका व ग्रामीणजन एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"