*विश्व हिंदू परिषद ने 7 लाख हिंदूओं की घर वापसी की है और हिंदु समाज को एकजुट किया है- आरती दीदी।*
*लड़कियों को तलवार और लट्ठ चलाना सीखना होगा*
*हिंदू समाज जातियों में बट कर धर्मांतरीत हो रहा है जिसे रोका जायेगा।*
*विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया।*
(मनोज पुरौहित)
*पेटलावद।* धर्मांतरण से निपटने के लिए विश्व हिंदू परिषद हमेशा सक्रिय रहा है और आगे भी हिंदू परिवारों को धर्मांतरण से रोकेंगे। विश्व हिंदू परिषद ने लगभग 7 लाख हिंदुओं की घर वापसी की गई और 65 हजार हिंदूओं को धर्मांतरण से रोका गया। हमारे सामने छुआ छूत की एक बडी समस्या थी जिसके माध्यम से धर्मांतरण करने का प्रयास किये गये है। जिसे रोकने के लिए और भ्रांतियों को दूर करने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने प्रयास किये है। हिंदुओं को जातियों में बाटा जा रहा है। जिसे हम सब मिलकर एकजुट करेगें और संपूर्ण हिंदू समाज को एक करेगें। उक्त विचार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के 60 वें स्थापना दिवस पर पेटलावद प्रखंड में स्थापना दिवस समारोह में इंदौर से आयी मालवा प्रांत की मातृशक्ति संयोजिका आरती जायसवाल ने कहीं।
आयोजन में बड़ी संख्या में बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गावाहीनी की बहनों ने भाग लिया। आयोजन में रतलाम विभाग के बजरंग दल प्रमुख श्री विनोद शर्मा एवं विभाग समरसता राहुल सोनी उपस्थित रहें।
झाबुआ से खुमसीह जी महाराज के स्थान पर अब धर्म प्रसार का कार्य संभालने वाले श्री कमल जी महाराज पधारे एवं विहिप के जिला अध्यक्ष आजाद प्रेम सिंह एवं विहिप के जिला मंत्री राहुल डामर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पेटलावद प्रखंड से अभी नई दायित्व में आए मातृशक्ति जिला प्रमुख संगीता त्रिवेदी एवं जिले की दुर्गा वाहिनी प्रमुख दीपिका गवली एवं पेटलाद प्रखंड के मंत्री ओम यादव एवं बजरंग दल के प्रखंड संयोजक आनंद प्रजापति का विशेष योगदान रहा
सारंगी के हरिओम लुहार एवम सतीश जायसवाल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा