*ब्राह्मण समाज के जानेमाने वरीष्ट श्री कृष्णकांतजी भट्ट का हुआ दुखद निधन*
*दी श्रद्धाजंलि*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद । ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ ओर सेवाभावी श्री कृष्णकांत भट्ट माधव कालोंनी का मंगलवार 13 फरवरी को दुःखद निधन हो गया। श्री भट्ट के निधन से पूरे नगर में शोक का माहौल
छागया।
*बड़ी संख्या में परिजन, परिवार , गणमान्य नागरिक शामिल हुए अंतिम यात्रा में*
उल्लेखनीय है कि स्व कृष्णकांत जी भट्ट कोंग्रेस के वरीष्ट ओर थांदला क्षेत्र के जानेमाने नेता श्री नारायण जी भट्ट , ओर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश जी भट्ट के भाई ,राजेश जी भट्ट,नीलेश जी भट्ट के पिताजी ओर पत्रकार अक्षय जी भट्ट,आशीष जी भट्ट के काका श्री थे । जिनका अंतिम संस्कार पम्पावती नदी मुक्तिधाम पर हुआ। अंतिम संस्कार में नगर सहित आसपास के परिवारजन, ओर गणमान्य नागरिक रिश्तेदारों ने शिरकत की।
* श्रद्धांजलि अर्पित की
श्री कृष्णकांत भट्ट के निधन पर ब्राह्मण समाज ,सिर्वी समाज, लायन्स क्लब सेंट्रल, लायन्स क्लब ग्रेटर, राजगोर ब्राह्मण समाज, अभिभाषक संघ, पत्रकार संघ, भारत्तीय पत्रकार संघ, स्वर्णकार समाज, रोटरी क्लब न्यू, व्यापारी संघ, पटवारी संघ, जेन समाज, नप , बी ओ आई बैंक कर्मचारीगण, शहित सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओ , जनप्रतिनिधियों ने स्व श्री कृष्णकांत भट्ट के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रधांजलि अर्पित कि।