*आरओ पानी के मीटर ओर पाइपलाइन की हो रहे चोरी ओर तोड़फोड़*
*पहले भी हो चुकी है मीटरों की चोरियां,अनदेखी से अपराधी सक्रिय*
*नलजंल योजना 06 साल में भी नही हुई पूरी आज भी आरो पानी से वँचित नगरवासी, सरकारी धन की बर्बादी*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। शासन ने लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके नलजल योजना बनाई है जिसका मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति के घर तक शुद्ध पानी की उपलब्धता हो ।
*06 साल से अधूरी योजना*
वही नगर में लगभग 06 वर्षो से आरओ पानी की सप्लाई के लिए आर.ओ प्लांट बनाकर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, फिर भी क़ई वार्डो में पाइपलाइन अभी भी अधूरी है। इस दौरान कार्य करने वाली पिसी स्नेहल कम्पनी अपने कार्यो को लेकर विवादों में भी रही है। अनुबंध की शर्तों के विपरीत जाकर पिसी स्नेहल कम्पनी ने कार्य किया जिसको लेकर नगर परिषद, नागरिकों ओर कम्पनी के कर्मचारियों के बीच शुरू से ही भी विवाद स्थिति निर्मित होती रही है।
*आज भी नगरवासी वंचित है आर ओ पानी से*
वही पाइप लाइन बिछाने की समय सीमा भी पूर्ण हो चुकी है, किन्तु अभी तक कम्पनी की ओर से कार्य को अंतिम रूप नही दिया गया है 06 वर्ष से अधिक का समय होने और लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी कंपनी आज तक पूरे नगर में आरओ पानी की सप्लाई को चालू नही कर पाई है जिससे सरकार का लाखो करोड़ो रूपये की इस योजना पर पलीता लगने की स्थिति निर्मित है और आज भी नगरवासी आर ओ पानी से वंचित है।
*असुरक्षित और घटिया मीटर लगाए गए है*
वहीं इस पूरे मामले में एक और नई समस्या सामने आ रही है कि नगर में कंपनी के द्वारा जो पाइप लाइन बिछाई गई है, ओर घरों के बाहर कनेक्शन करते हुए वहां पर पानी की चेकिंग, माप, रीडिंग और सप्लाई व्यवस्था के लिए कंपनी की ओर से मीटर लगाए गए है। मीटर की क्वालिटी पहले से ही घटिया किस्म की है, कंपनी के द्वारा गलत तरीके से नालियों के पास एवं ओटलों पर लगाया गया है, जिसको लेकर पुर्व में भी नगर वासियों ने विरोध किया था।
*हो रही चोरी और तोड़फोड़*
वही इन मीटर और उससे जुड़ी पाइपलाइन को शरारती तत्व तोड़ फोड़ कर रहे व चोरी भी कर रहे है। वही मीटर लगने के बाद पेयजल सप्लाई नही होने से नलजंल कि सामग्री, पाइप नल मीटर आदि सड़ने और धूल आदि लगने से खराब भी हो रहे है।
*दूसरी बार हुए मीटर चोरी*
वार्ड 13 के बरबेटा कालोंनी के रहवासी सिमान्तसिंह राठौर ने जानकारी देते बताया कि उनके निवास पर लगे नलजल योजना के तहत नल शुरू भी नही हुई है और मीटर को चुराने ओर तोड़फोड़ करने वाला गिरोह सक्रिय है। उनके निवास पर लगे हुए मीटर ओर पाइप को अज्ञात व्यक्ति रात्रि में अंधेरे का लाभ उठाकर चुरा ले गए है जिससे उनके साथ ही सरकारी संपति को नुकसान हुआ है ।उल्लेखनीय है कि सीमान्तसिंह के निवास
से कुछ माह पूर्व भी मीटर चोरी होगया था, इस तरह से इनके निवास पर मीटर चोरी की यह दूसरी घटना है ।
*रात्रि में रहता अंधेरा, स्ट्रीट लाइट पड़ी बंद*
इन मीटर कि चोरीयो ओर इस क्षेत्र में शरारती तत्वों कि सक्रियता के पीछे दूसरा ओर प्रमुख कारण इस क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट के लगातार बंद रहने ओर पूरे क्षेत्र में अंधेरा होने से रात के गहरे अंधेरे में अपराधी तत्व घटनाओं को अंजाम देते है।
*पूर्व में भी हो चुके है मीटर चोरी*
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कुछ माह पूर्व वार्ड 10 के मनोज जी बरबेटा, 09 के ओम सतोगिया, पूर्व उपाध्यक्ष पति राजू सतोगिया जीवन भण्डारी, रोहित, विकास और वार्ड 14 के सीमान्तसिंह राठौर, वार्ड 05 के दिलीप लोढ़ा , वार्ड 12 के पीयूष पटवा, वार्ड 13 कि निर्मलादेवी के यहां भी मीटरों को तोड़ने ओर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था ।
*आरओ पानी से भी वंचित, ओर परिषद की अनदेखी*
उल्लेखनीय की नलजल योजना के जल से अभी तक नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही हो पाया है । किंतु पूर्व में मीटरों की चोरी और तोड़फोड़ हुई थीं तब नगर परिषद के द्वारा मुनादी करवाते हुए आमजन को सतर्क करने के अलावा पुनः निशुल्क मीटर लगाने के अलावा शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने ओर जुर्माना लगाने का भी आश्वासन दिया था । लेकिन नगर परिषद के द्वारा आज तक ना तो आर ओ पाइपलाइन का काम का पूर्णता करके पूरे नगर को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई है और ना ही ऐसे शरारती तत्वों पर कोई कार्रवाई कर सकी है जिससे आम जनता में रोष है।